Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Filmfare Award 2022: विक्की कौशल ने ट्रॉफी के साथ शेयर किया ये पोस्ट

Filmfare Award 2022: विक्की कौशल ने ट्रॉफी के साथ शेयर किया ये पोस्ट

नई दिल्ली : फिल्म जगत के जाने-माने अवार्ड शोज में से एक फिल्मफेयर को लेकर हर साल उत्सुकता बनी रहती है कि किसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने जा रहे है। हालांकि बेस्ट फिल्म की कैटेगरी का भी सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। हाल ही में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा […]

vicky kaushal
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2022 17:43:23 IST

नई दिल्ली : फिल्म जगत के जाने-माने अवार्ड शोज में से एक फिल्मफेयर को लेकर हर साल उत्सुकता बनी रहती है कि किसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने जा रहे है। हालांकि बेस्ट फिल्म की कैटेगरी का भी सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। हाल ही में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा की गई है। विक्की कौशल को हाल ही में ‘सरदार उधम’ के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

विक्की ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक लेडी के साथ एक वीडियो साझा किया है। विक्की ने इसके कैप्शन में लिखा, “अपने सपने को मैं जी रहा हूं…एक समय पर केवल एक फिल्म। इस दौरान मैं जितने भी लोगों से मिला हूं, उन सबके लिए मेरे दिल में रिस्पेक्ट है। शूजित दा के विश्वास के बिना पहली बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी जीतना संभव ही नहीं है। मेरी और से सर और पूरी टीम को दिल से धन्यवाद। गणपति बप्पा मोरया।

पहली बार किसी महिला को मिला बेस्ट लिरिक्स

अवार्ड शो की सबसे ख़ास बात बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड रहा। जहां पहली बार इसे जीतने वाली कोई महिला रही हैं। कौसर मुनीर ने इस साल ये ख़िताब जीता है। उन्हें ये खिताब रणवीर सिंह की फिल्म 83 में लिखे गए गाने ‘लहरा दो’ के लिए मिला। धारावाहिक जस्सी जैसा कोई नहीं से अपने लिरिसिस्ट करियर जो शुरुआत करने वाली कौसर मुनीर ने अपने करियर में कई कमाल के गीत लिखे हैं। इनमें, टाइगर, बजरंगी भाईजान, डियर जिंदगी और धूम 3 जैसी फिल्मों के सॉन्ग लिरिक्स शामिल हैं।

शेरशाह रही बेस्ट फिल्म

बता दें, बीते साल रिलीज़ हुई फिल्म शेरशाह की कहानी परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। विक्रम बत्रा ने पाकिस्तान से हुए करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था और कियारा आडवाणी विक्रम की प्रेमिका डिंपल के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को विष्णुवर्धन पुरी ने डायरेक्ट किया है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना