Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KGF को बनाने वाले फ़िल्मकेर प्रशांत नील ले कर आ रहे है Bagheera, ट्रेलर आउट

KGF को बनाने वाले फ़िल्मकेर प्रशांत नील ले कर आ रहे है Bagheera, ट्रेलर आउट

नई दिल्ली: प्रशांत नील ने बेहद ही कम समय में सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. बता दें KGF फ्रैंचाइजी और ‘सालार’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों के बाद उनके फैन्स की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अब प्रशांत का अगला प्रोजेक्ट ‘बघीरा’ रिलीज के लिए तैयार है। यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसका […]

Filmmaker Prashant Neel, Film Bagheera Trailer Out
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2024 17:06:08 IST

नई दिल्ली: प्रशांत नील ने बेहद ही कम समय में सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. बता दें KGF फ्रैंचाइजी और ‘सालार’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों के बाद उनके फैन्स की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अब प्रशांत का अगला प्रोजेक्ट ‘बघीरा’ रिलीज के लिए तैयार है। यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसका ट्रेलर काफी शानदार नजर आ रहा है। हालांकि प्रशांत नील ने इस फिल्म की कहानी लिखी है, लेकिन निर्देशन उन्होंने नहीं किया। ‘बघीरा’ का निर्माण ‘कांतारा’ और ‘KGF’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण करने वाली होम्बाले फिल्म्स ने किया है। फिल्म में सुपरहीरो की भूमिका कन्नड़ अभिनेता श्रीमुरली निभा रहे हैं, जो नील की पहली फिल्म ‘उग्रम’ के हीरो भी थे।

क्या है ‘बघीरा’ की कहानी

ट्रेलर में ‘बघीरा’ की कहानी एक पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड है। वहीं ज़िन्दगी के एक मोड़ पर उसे यह एहसास होता है कि अपराध को कानूनी ढंग से पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता। इसके बाद वह एक विजिलांटे के रूप में उभरता है, जो रात में काले कपड़े और मास्क पहनकर अपराधियों को खत्म करता है। फिल्म में बघीरा का किरदार अपराध के खिलाफ लड़ता है, लेकिन कानून की सीमाओं से बाहर जाकर अपराधियों की हत्या करने लगता है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि बघीरा के अपराधियों को खत्म करने से पुलिसकर्मी काफी राहत महसूस करते हैं, क्योंकि उन्हें अपराधियों को निपटने के भार से छुटकारा मिल जाते है। हालांकि प्रकाश राज द्वारा निभाया गया सीनियर पुलिस अधिकारी बघीरा को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश देता है।

कब हो रही रिलीज?

फिल्म की सबसे खास बात इसकी प्रोडक्शन वैल्यू, स्टंट, विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंसेस हैं, जो इसे खास बनाते हैं। फिल्म को कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. वहीं उम्मीद है कि भविष्य में इसे बाकी भाषाओं में भी रिलीज किया जा सकता है। इस बीच फैन्स ने फिल्म को हिंदी में रिलीज करने की मांग की है, लेकिन देखना यह होगा कि निर्माता इस पर क्या फैसला लेते हैं। ‘बघीरा’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

ये भी पढ़ें: बिक गई करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, अदार पूनावाला ने 1000 करोड़ रुपए में खरीदी आधी कंपनी