Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Firangi First day Box Office Prediction: ‘फिरंगी’ को मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार, पहले दिन की कमाई हो सकती है 2 करोड़ के पार

Firangi First day Box Office Prediction: ‘फिरंगी’ को मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार, पहले दिन की कमाई हो सकती है 2 करोड़ के पार

कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी ने पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये कमा पाएगी. फिल्म में कलाकारों और कपिल की कॉमेडी को देखने के बाद से माना जा रहा है कि फिल्म फिरंगी पहले दिन 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाएगी. फिल्म फिरंगी को लेकर पिछले काफी टाइम से कपिल शर्मा प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म से जल्द फ्री होकर कपिल शर्मा अपने शो पर फोकस भी करेंगे.

Firangi First day Box Office Prediction
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 19:54:58 IST

मुंबई. कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. फिरंगी फिल्म का महत्व तब और भी बढ़ गया जब विवादों से घिरी फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट टल गई. और 1 दिसंबर को कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज हुई. सिनेमाघरों में फिल्म फिरंगी के विपरीत सनी लियोनी और अरबाज की फिल्म तेरा इंतजार लगी हुई है. कपिल शर्मा के फिल्मी करियर की ये दूसरी फिल्म है. दर्शको को कपिल की फिल्म फिरंगी से इसीलिए भी उम्मीद है क्योंकि कपिल शर्मा की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूं बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

कपिल शर्मा की फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2 से 3 करोड़ की कमाई कर पाएगी. फिल्म फिरंगी में दर्शकों को कपिल शर्मा की कॉमेडी और उनकी एक्टिंग काफी लुभावनी लगी है जिसके अनुसार ये तो तय ही लग रहा है कि ये फिल्म तेरा इंतजार से कुछ बेहतर कमाल दिया पाएगी. फिल्म समीक्षकों के अनुसार फिल्म एक हफ्ते में करीब 9 से 10 करोड़ का बिजनेस कर पाएगी.

गौरतलब है कि फिरंगी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पंजाब में हुई है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित है. वैसे तो बॉलीवुड में इस एंगल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन यह फिल्म सब में खास है क्योंकि यह एक कॉमेडी बेस्ड फिल्म है. राजीव ढ़िगरा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता रोमांस करती नजर आएंगी. बता दें कपिल शर्मा ने इंडिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो फिल्म फिरंगी से फ्री होकर छोटे पर्दे यानि शो पर फोकस करेंगे.

फिल्म फिरंगी के टाइटल पर कपिल शर्मा ने कहा- भले नाम फिरंगी हो लेकिन कहानी फुल देसी है

Firangi Movie Review: कपिल शर्मा के फैन्स का दिल जीत लेगा उनका ये फिरंगी अंदाज 

Tags