Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लव रंजन के फिल्म के सेट पर लगी आग, थर्माकोल और प्लास्टिक से तैयार किया गया था सेट

लव रंजन के फिल्म के सेट पर लगी आग, थर्माकोल और प्लास्टिक से तैयार किया गया था सेट

मुंबई: रणबीर कपूर स्टारर और फिल्ममेकर लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म के सेट पर आज दोपहर के समय आग लग गई। बात दें, आग मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके चित्रकूट स्टूडियो में लगी है, यहां पर फिल्म के सेट पर काम हो रहा था। स्टूडियो में प्लास्टिक और थर्माकोल से बना सेट था इसलिए आग […]

luv ranjan
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 20:06:24 IST

मुंबई: रणबीर कपूर स्टारर और फिल्ममेकर लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म के सेट पर आज दोपहर के समय आग लग गई। बात दें, आग मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके चित्रकूट स्टूडियो में लगी है, यहां पर फिल्म के सेट पर काम हो रहा था। स्टूडियो में प्लास्टिक और थर्माकोल से बना सेट था इसलिए आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।

सेट के मलबे को हटाते दमकल कर्मी।

शूट होना था गाना

रिपोर्ट्स की मानें तो, ये हादसा प्री-लाइटिंग के दौरान हुआ। लव यहां अपनी फिल्म का एक गाना शूट करने की तैयारी कर रहे थें। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं ये आग कैसे लगी, इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार इस आग को लेवल 2 को घोषित किया गया है।

दूसरे सेट तक पहुंची आग

लव रंजन के जिस सेट पर आग लगी थी उसके बगल राजश्री प्रोडक्शन के भी दो सेट्स लगे हुए थे। यहां सनी देओल के बेटे और एक्टर राजवीर देओल भी शूट कर रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि उनके सेट तक पहुंच गई। हालांकि यहां भी किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है और फिल्म की शूटिंग रोक कास्ट- क्रू को घर भेज दिया गया है।

आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था।

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तो शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्‌ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं रणबीर फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगे।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण