Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग, अनुज थापन की मौत पर बॉम्बे कोर्ट का लेटेस्ट अपडेट

सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग, अनुज थापन की मौत पर बॉम्बे कोर्ट का लेटेस्ट अपडेट

इसके अलावा कोर्ट से यह भी पूछा गया कि गोली चलाने वाला वह खुद तो नहीं था. वह सरकारी गवाह बनकर इस मामले में पुलिस की मदद कर सकते थे. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अनुज उस वक्त काफी बेचैन था और इधर-उधर घूम रहा था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2024 14:05:04 IST

नई दिल्ली: अनुज थापन की मौत के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि आरोपी अनुज थापन की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुई है. दरअसल, 8 महीने पहले 14 अप्रैल 2024 को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर बाहर से फायरिंग की गई थी. सलमान खान मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. पुलिस ने अनुज थापन को उनके घर पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

जानें कोर्ट ने क्या कहा?

शुक्रवार 6 दिसंबर को मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. मुंबई हाईकोर्ट ने कहा कि सुपरस्टार सलमान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन की मौत जेल में पुलिस की पिटाई से नहीं हुई. वैसे भी कोई 18 साल के लड़के को क्यों मारना चाहेगा जो इस मामले का मुख्य आरोपी भी नहीं था? रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों से यह समझा जा सकता है कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अनुज अकेले बाथरूम में गया, वहां मौजूद बाल्टी को उल्टा किया, उस पर खड़ा हुआ और फिर खुद को फांसी लगा ली।

एक्टर को लगातार मिल रही धमकियां

इसके अलावा कोर्ट से यह भी पूछा गया कि गोली चलाने वाला वह खुद तो नहीं था. वह सरकारी गवाह बनकर इस मामले में पुलिस की मदद कर सकते थे. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अनुज उस वक्त काफी बेचैन था और इधर-उधर घूम रहा था. सलमान खान केस की बात करें तो एक्टर को अभी भी लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. लेकिन वह अपने रूटीन काम और प्रोफेशन में पूरी तरह से एक्टिव हैं. फिलहाल वह बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं।

Also read…

एशिया कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा बांग्लादेश, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें खिताबी मुकाबला?