Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमरे में हो रही अश्लील हरकते देखने के लिए किया मजबूर, इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर का फोड़ा भंडा

कमरे में हो रही अश्लील हरकते देखने के लिए किया मजबूर, इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर का फोड़ा भंडा

नई दिल्ली: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों में घिर गई है, क्योंकि एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने 2007 की एक घटना का भंडा फोड़ते करते मशहूर निर्देशक और अभिनेता बालचंद्र मेनन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एक्ट्रेस ने ऐसी कई बातों का भी खुलासा किया है, जो आपके होश उड़ा देगी। बता दें, […]

Actress Minu Muneer ,
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 18:13:04 IST

नई दिल्ली: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों में घिर गई है, क्योंकि एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने 2007 की एक घटना का भंडा फोड़ते करते मशहूर निर्देशक और अभिनेता बालचंद्र मेनन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एक्ट्रेस ने ऐसी कई बातों का भी खुलासा किया है, जो आपके होश उड़ा देगी। बता दें, मीनू ने दावा किया है कि मेनन ने उन्हें जबरन एक कमरे में चल रहे यौन कृत्य को देखने के लिए मजबूर किया था। वहीं उस समय कमरे में मेनन के साथ तीन अन्य लड़कियां भी मौजूद थीं।

इन 7 लोगों पर भी लगा चुकी आरोप

मीनू ने कहा, मैंने बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे वहीं बैठने के लिए कहा। इस घटना ने मुझे हिला कर रख दिया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर ऐसा आरोप लगाया है. इससे पहले भी मीनू शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार के मामलों में सात अन्य लोगों पर आरोप लगा चुकी हैं, जिसमें अभिनेता जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन और फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। उन्होंने इन सभी के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी।

Actress Minu Muneer, Director and Actor Balachandra Menon (

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, किसी बड़े नेता को गिरफ्तार होते देखना अपने आप में बड़ी बात है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और इसी आधार पर मैंने अपनी आवाज उठाने का फैसला किया। वहीं इस बीच मीनू खुद भी विवादों में घिर गई हैं। उनके खिलाफ उनके ही एक रिश्तेदार ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। मीनू का कहना है कि यह उनके साथ बदले की भावना से किया गया है, क्योंकि वह उन लोगों की मदद नहीं कर पाईं जो फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे शोषण से वाकिफ थे। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कई बार समझौते के प्रस्ताव दिए गए, लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया है।

SIT का गठन

19 अगस्त को हेम कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद एक SIT का गठन किया गया था, जो एक्ट्रेस द्वारा लगातार की गई शिकायतों पर जांच कर रही है। हाल ही में मीनू की शिकायत पर अभिनेता-नेता एदवेला बाबू को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई। अब देखना यह होगा कि इस मामले में जांच का अंतिम परिणाम क्या होगा।

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर का जलवा, नोटों पर छप रही एक्टर की तस्वीरें, करोड़ों रुपए बरामद