Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kerala Concert: निकिता गांधी ने टेक फेस्ट में मौतों पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए जानें क्या कहा?

Kerala Concert: निकिता गांधी ने टेक फेस्ट में मौतों पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए जानें क्या कहा?

मुंबई: केरल के कोचीन विश्वविद्यालय में एक संगीत कार्यक्रम में भगदड़ के दौरान चार छात्रों की मौत हो गई है और कम-से-कम 60 अन्य घायल हो गए है.ख़बरों के मुताबिक तो टेक-फेस्ट के दौरान भगदड़ मच गई और ये सभी छात्र सीढ़ियों से गिर गए, जिसमें गायिका निकिता गांधी, जो संगीत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर […]

निकिता गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2023 11:38:32 IST

मुंबई: केरल के कोचीन विश्वविद्यालय में एक संगीत कार्यक्रम में भगदड़ के दौरान चार छात्रों की मौत हो गई है और कम-से-कम 60 अन्य घायल हो गए है.ख़बरों के मुताबिक तो टेक-फेस्ट के दौरान भगदड़ मच गई और ये सभी छात्र सीढ़ियों से गिर गए, जिसमें गायिका निकिता गांधी, जो संगीत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं, वो इस हादसे से सदमे में हैं.

निकिता गांधी ने कहा…

गायिका निकिता गांधी ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली है. गायिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा है कि ‘आज शाम कोच्चि में जो हुआ उससे दिल टूट गया है और मैं भी टूट गई हूं, ये बहुत दुखद है. हालांकि इससे पहले कि मैं प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो पाती, तभी ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई’. बता दें कि गायिका ने आगे जोड़ा है कि ‘इस गहन दुख को व्यक्त करने के लिए संभवतः कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं. हालांकि मेरी प्रार्थनाएं छात्रों के परिवारों के साथ हैं’. बताया गया है कि पास रखने वालों के लिए प्रवेश पर रोक था ,लेकिन जब बारिश होने लगी, तब स्थिति बदल गई और बाहर इंतजार कर रहे लोग छिपने के लिए सभागार में घुस गए फिर इससे भगदड़ मच गई और कुछ छात्र फिसलकर गिर भी गए.

DJ Night With Nikhita Gandhi TIT College | TIT Group OF Institute | Nikita Gandhi New Song | - YouTube
बता दें कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक ‘2 लड़कों और 2 लड़कियों की मौत भी हो गई है, जबकि 60 से अधिक लोग का कलामासेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आसपास के कुछ अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि निकिता गांधी की बात करें तो, उनके नाम ‘बुर्ज खलीफा’, ‘काफिराना’ और ‘नाजा’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए है. दरअसल उन्होंने अभिनेता सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी ज्यादातर गाने भी गाए हैं.

Katrina Kairf: मौत की कगार पर थीं कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने किया खुलासा