Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhu-Ira के वेडिंग रिसेप्शन में आमिर खान से लेकर जग्गू दादा तक शामिल हुए कई सेलेब्स

Madhu-Ira के वेडिंग रिसेप्शन में आमिर खान से लेकर जग्गू दादा तक शामिल हुए कई सेलेब्स

मुंबई: फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माता मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने मुबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन रखा था. इस बीच कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए है. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक बार फिर फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा? ब्रेकअप के 1 साल बाद पूरी दुनिया के सामने जाहिर कर दिया अपना […]

Madhu Mantena Ira Trivedi Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2023 11:27:10 IST

मुंबई: फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माता मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने मुबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन रखा था. इस बीच कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए है.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कल रविवार (11 जून) को मुंबई में दोनों की शानदार रिसेप्शन पार्टी भी हुई. इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स उनकी खुशियों में शामिल होने पहुंचे.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने शानदार वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें कई सेलेब्स नजर आए. इस दौरान सभी स्टाइलिश लुक में रिसेप्शन पार्टी को अटेंड करने पहुंचे.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शानदार रिसेप्शन फंक्शन में अनिल कपूर, सोनाली बेंद्रे, आमिर खान, जैकी श्रॉफ जैसे तमाम बड़े सितारें भी शामिल हुए है. इस दौरान अश्विनी अय्यर तिवारी पति नितेश तिवारी के साथ पोज देते दिखाई दिए.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

मधु और इरा ने मुंबई के जुहू में ये शानदार वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन रखा था. इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद भी इस शानदार पार्टी में नजर आए. वह ब्लैक टक्सिडो पहनें काफी हैंडसम लग रहे थे.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

इस बीच कई मशहूर सितारें पार्टी में शामिल हुए और मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन फंक्शन में चार चांद लगाए. वहीं इस पार्टी में जैकी श्रॉफ भी स्टाइलिश अवतार में नजर आए.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

इस शानदार रिसेप्शन पार्टी में अनिल कपूर सूट बूट पहन कर पहुंचे थे, जिसमें वे हर बार की तरह इस बार भी काफी जम रहे थे.

Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल

इतना ही नहीं मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में मेगास्टार आमिर खान भी अलग अवतार में नजर आए. इस दौरान अभिनेता ने व्हाइट कुर्ता और जींस में वे बेहद हैंडसम लग रहे थे.