Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोविंदा से लेकर सलमान खान, अमिताभ तक, जानिए किन सितारों के पास हैं लाइसेंसी बंदूकें?

गोविंदा से लेकर सलमान खान, अमिताभ तक, जानिए किन सितारों के पास हैं लाइसेंसी बंदूकें?

नई दिल्ली: बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा को लेकर आज बड़ी खबर आई, जिससे फैंस चिंतित हो गए. मंगलवार सुबह गोली लगने से एक्टर का पैर जख्मी हो गया. बताया गया कि एक्टर के साथ ये हादसा उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से हुआ. वह कोलकाता जाने के लिए अपनी रिवाल्वर को डिब्बे में रख […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 14:04:06 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा को लेकर आज बड़ी खबर आई, जिससे फैंस चिंतित हो गए. मंगलवार सुबह गोली लगने से एक्टर का पैर जख्मी हो गया. बताया गया कि एक्टर के साथ ये हादसा उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से हुआ. वह कोलकाता जाने के लिए अपनी रिवाल्वर को डिब्बे में रख रहे थे कि अचानक गोली चल गयी और वह उनके पैर में लग गयी.

अमिताभ बच्चन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. उन्हें कई बार फिल्मों में बंदूक चलाते और फायरिंग करते हुए देखा गया है. खबरों की मानें तो असल जिंदगी में भी बिग बी के पास लाइसेंसी बंदूक है.

सोहा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें यह लाइसेंस बहुत कम उम्र में मिल गया था लेकिन कुछ विवाद के कारण उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

सलमान खान

बॉलीवुड के स्टार एक्टर सलमान खान के पास अपनी सुरक्षा के लिए licensed gun है. जाहिर है कि भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसलिए एक्टर अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करके रखते हैं.

सनी देओल

अपने डायलॉग्स से ही दुश्मनों को मात देने वाले अभिनेता सनी देओल अपने साथ एक रिवॉल्वर भी रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे उन्होंने सुरक्षा कारणों से खरीदा था.

पूनम ढिल्लों

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास एक बंदूक है, जिसे वह सुरक्षा के लिए अपने पास रखती हैं. इस बात का खुलासा खुद पूनम ढिल्लों ने एक इंटरव्यू में किया था।

Also read….

आज से पूरे देश में लागू होंगे 10 बड़े बदलाव, एलपीजी गैस से लेकर यूपीआई तक….