Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra से लेकर Sara Ali khan तक, इस साल नहीं आई इन स्टार्स की फिल्में

Priyanka Chopra से लेकर Sara Ali khan तक, इस साल नहीं आई इन स्टार्स की फिल्में

नई दिल्ली : कुछ ही दिनों में इस साल का भी अंत होने वाला है. जहां बॉक्स ऑफिस के मामले में ये साल कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए काफी अच्छा तो कई के लिए काफी खराब गुज़रा. लेकिन कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर नए झंडे गाड़े. हालांकि इस साल कई ऐसे […]

priyanka chopra and sara ali khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2022 20:07:57 IST

नई दिल्ली : कुछ ही दिनों में इस साल का भी अंत होने वाला है. जहां बॉक्स ऑफिस के मामले में ये साल कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए काफी अच्छा तो कई के लिए काफी खराब गुज़रा. लेकिन कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर नए झंडे गाड़े. हालांकि इस साल कई ऐसे स्टार्स भी रहे जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस से दूरी बनाई रखी. आइए जानते हैं कौन से हैं वो सितारें जिन्होंने साल 2022 में एक भी फिल्म नहीं की.

प्रियका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल और हॉलीवुड की एक्ज़ॉटिक गर्ल प्रियंका चोपड़ा की इस साल कोई हिन्दी फिल्म नहीं आई है. पिछले कुछ समय से अभिनेत्री हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्टिव हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने कोई भी हिंदी फिल्म नहीं की है. आखिरी बार उन्हें साल 2021 में फिल्म ‘व्हाइट टाइगर’ में देखा गया था. लेकिन अगले साल उनकी फिल्म ‘जी ले जरा’ रिलीज़ होगी. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगी.

सारा अली खान

इस साल सारा अली खान की भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिली है. साल 2022 में उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ आई थी लेकिन यह फिल्म भी ओटीटी पर ही आई थी. जानकारी के अनुसार अगले साल सारा की तीन फिल्में आने वाली हैं.

अभिषेक बच्चन

साल 2022 में अभिषेक बच्चन की भी कोई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई. हालांकी उनकी फिल्म ‘दसवीं’ ओटीटी पर स्ट्रीम आई थी जिसे खूब प्यार भी मिला. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. आखिरी बार उन्हें ‘मनमर्जियां’ में देखा गया था. फिलहाल साल 2023 को लेकर भी उनका कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है.

सोनम कपूर

इस साल अभिनेत्री सोनम कपूर का भी कोई प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला. बता दें, इस साल सोनम अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अधिक एक्टिव नहीं हो पाईं. हालांकि अगले साल उनकी फिल्म ‘ब्लाइंड’आने वाली हैं. आखिरी बार उन्हें ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था जो साल 2019 में नज़र आई थीं.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?