Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gadar 2 Shooting Controversy: गदर 2 के शूटिंग पर बवाल, मेकर्स को मिला 56 लाख का बिल

Gadar 2 Shooting Controversy: गदर 2 के शूटिंग पर बवाल, मेकर्स को मिला 56 लाख का बिल

Gadar 2 Shooting Controversy: मुंबई. सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर स्क्रीन पर ग़दर मचाने आने वाले हैं. दरसअल, इनकी मशहूर फिल्म ग़दर का सीक्वल आ रहा है. 20 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म ग़दर आज भी दर्शकों के जेहन में है, इसलिए इस फिल्म के सीक्वल को लाया जा रहा है, जिसकी […]

Gadar 2 Shooting Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2021 21:54:07 IST

Gadar 2 Shooting Controversy:

मुंबई. सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर स्क्रीन पर ग़दर मचाने आने वाले हैं. दरसअल, इनकी मशहूर फिल्म ग़दर का सीक्वल आ रहा है. 20 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म ग़दर आज भी दर्शकों के जेहन में है, इसलिए इस फिल्म के सीक्वल को लाया जा रहा है, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन, अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर एक विवाद ( Gadar 2 Shooting Controversy ) सामने आ रहा है.

इस जगह हुई फिल्म की शूटिंग’

ग़दर 2 फिल्म की शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में की जा रही थी. इस गाँव में फिल्म के काफी अहम सीन्स 10 दिन तक शूट किए गए. शूटिंग के दौरान गाँव में सिर्फ लाइट्स, कैमेरा, एक्शन की ही गूँज थी. इस गाँव में शूट के लिए जिस घर को चुना गया था, उसके लिए प्रति दिन 11,000 रूपये तय किए गए थे. लेकिन, अब इस राशि को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

मकानमालिक ने कही ये बात

पालमपुर के भलेड गांव में ग़दर 2 की शूटिंग के दौरान जिस घर को चुना गया था, उसके 2 कमरे और 1 हॉल का किराया प्रति दिन11,000 रूपये तय किया गया था. लेकिन, मकानमालिक का कहना है 2 कमरों की बजाय शूट के लिए पूरे घर का इस्तेमाल किया गया, साथ ही उनके भाई के घर में भी शूटिंग की गई, जिन सब को मिलाकर पूरा किराया 56 लाख का हुआ, लेकिन फिल्म वालों ने यह राशि देने से मना कर दिया. जिसके बाद, मकानमालिक फिल्म में से उनके घर शूट हुए सीन्स के हटाने की मांग कर रहे हैं.

फिल्म के लिए साथ आई पुरानी टीम

जैसे ही गदर 2 का ऐलान हुआ फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस ऐतिहासिक ड्रामा के सीक्वल के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं. पहले की तरह गदर 2 को जी स्टूडियो और को जी स्टूडियो और अनिल शर्मा प्रोड्यूस करेंगे. कहानी को शक्तिमान ने लिखा है. म्यूजिक मिथुन ने कंपोज करेंगे. 
बीते दिनों से अमीषा पटेल का करियर लो ग्राफ पर है, ऐसे में यह देखने वाली बात है कि क्या एक बार फिर ग़दर अमीषा पटेल के करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हो पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

Omicron Alert: केंद्र ने राज्यों से कहा डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रान, वॉर रूम बनायें, नाइट कर्फ्यू लगाएं

PM’s Visit to Prayagraj Dedicated to Women Power 16 लाख महिलाओं को देंगे 1,000 करोड़ रुपये की सौगात