Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गदर एक्टर टोनी मीरचंदानी का निधन, सिनेमा जगत में छाई शोक की लहर

गदर एक्टर टोनी मीरचंदानी का निधन, सिनेमा जगत में छाई शोक की लहर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टोनी मीरचंदानी का सोमवार स्वास्थ्य समस्याओं के चलते निधन हो गया है. बता दे उन्हें ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खास पहचान मिली थी. अपने करियर में कई यादगार सहायक भूमिकाओं के जरिए टोनी ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उनके निधन की […]

Gadar 2 Tony Mirchandani Dies, Koi Mil Gya Actor
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2024 22:19:12 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टोनी मीरचंदानी का सोमवार स्वास्थ्य समस्याओं के चलते निधन हो गया है. बता दे उन्हें ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खास पहचान मिली थी. अपने करियर में कई यादगार सहायक भूमिकाओं के जरिए टोनी ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उनके निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत में गम का माहौल है और उनके प्रशंसक और साथी कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

अभिनय से दर्शकों का जीता था दिल

लंबे समय से बीमार चल रहे टोनी मीरचंदानी ने न केवल फिल्मों में, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। उनकी अदाकारी में एक गहराई थी, जो दर्शकों को हमेशा याद रहेगी। ‘कोई मिल गया’ में उनका किरदार खासतौर पर चर्चित रहा और ‘गदर’ में उनके निभाए किरदार ने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। उनके इस सफर में उन्होंने टीवी शो में भी काम किया और छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई।

Bollywood Actor

प्रार्थना सभा का आयोजन

बता दें टोनी मीरचंदानी के निधन के बाद उनकी याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं ये आयोजन सिंधु भवन, सिंधी झूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी, बेगमपुर, सिकंदराबाद, तेलंगाना में होगा। इस सभा में उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

अपने सह-अभिनेताओं के साथ वे एक सकारात्मक व्यक्तित्व के रूप में याद किए जाते थे। सेट पर वे अक्सर नए कलाकारों को मार्गदर्शन और उनके करियर में सहयोग देते हुए नजर आते थे। कई इंटरव्यू में उनके सह-अभिनेताओं ने टोनी की सादगी और सहयोगी स्वभाव का जिक्र किया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में एक महान कलाकार और मार्गदर्शक का स्थान खाली हो गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी कौन, जिसने एक्ट्रेस पर लगाए जान से मारने के आरोप