Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Game Changer: राम चरण का नया गाना ‘दम तू दिखाजा’ जल्द होगा रिलीज, प्रोमो आया सामने

Game Changer: राम चरण का नया गाना ‘दम तू दिखाजा’ जल्द होगा रिलीज, प्रोमो आया सामने

मुंबई: ग्लोबल स्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर से नया गाना ‘दम तू दिखाजा’ का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिस पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। इस फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. बता दें, यह पहली बार है […]

Ram Charan Dam Tu Dikha Ja, Game Chnager Movie
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2024 21:54:47 IST

मुंबई: ग्लोबल स्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर से नया गाना ‘दम तू दिखाजा’ का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिस पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। इस फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. बता दें, यह पहली बार है जब यह जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, खासकर राम चरण के शानदार डांस मूव्स और कियारा के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

राम चरण के दमदार डांस मूव्स

वहीं हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में राम चरण अपने दमदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाने गाने को नकाश अज़ीज ने गाया है, जो पहले पुष्पा-पुष्पा गाना भी गए चुके है. वहीं इसके लिरिक्स अनंथा श्रीराम ने लिखे हैं और इस डांस कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने संभाली है। प्रोमो में राम चरण के एनर्जेटिक डांस स्टेप्स ने फैंस को इतना अट्रेक्ट किया है कि वे सोशल मीडिया पर इसे रिपीट कर रहे हैं और खुद भी गाने पर डांस करने की कोशिश कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि राम चरण का डांस स्टाइल काफी मुश्किल है, लेकिन वे इसे सीखने की कोशिश कर रहे हैं।

पॉलिटिकल एक्शन-ड्रामा फिल्म

इस गाने का पूरा वर्जन 30 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाला है. फिल्म की यह गाना फैंस के बीच और ज्यादा हाइप क्रिएट करने का काम कर रहा है। वहीं कहानी की बात करे तो गेम चेंजर एक पॉलिटिकल एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ-साथ एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि और सुनील भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा, जिससे इसे एक बड़ी फेस्टिव रिलीज माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने परिवार के नाम पर खोला बिजनेस, अब बेचेंगे अपने नाम के कपड़े