Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Game Changer: फिल्म ‘गेम चेंजर’ का गाना हुआ लीक, साइबर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

Game Changer: फिल्म ‘गेम चेंजर’ का गाना हुआ लीक, साइबर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

नई दिल्लीः राम चरण अपनी आगामी फिल्म ‘गेमचेंजर’ को लेकर खबरों में हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यही नहीं, आरआरआर के बाद दर्शक अभिनेता को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं। 5 सितंबर को फिल्म का एक गाना ऑनलाइन लीक हो गया था। 30 […]

Game Changer: Song of the film 'Game Changer' leaked, cyber police arrested two
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 18:19:13 IST

नई दिल्लीः राम चरण अपनी आगामी फिल्म ‘गेमचेंजर’ को लेकर खबरों में हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यही नहीं, आरआरआर के बाद दर्शक अभिनेता को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं। 5 सितंबर को फिल्म का एक गाना ऑनलाइन लीक हो गया था। 30 सेकंड की क्लिपिंग तेलुगु ऑडियो था जो तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

फिल्म ‘गेम चेंजर’ का गाना हुआ लीक

फिल्म के निर्माताओं ने लीक हुए गाने के बारे में आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी और एफआईआर की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया था। ताजा अपडेट में बताया जा रहा है कि साइबर पुलिस ने लीक के लिए जिम्मेदार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने भविष्य में ऐसे किसी भी लीक में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी भी दी है।

पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

बता दें ,30 सेकेंड का लीक हुआ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रशंसक ट्रैक को सुनने और इसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करने के लिए उत्साहित थे। हालांकि, यह भी बताया गया कि लीक हुआ हिस्सा गाने का आखिरी हिस्सा नहीं था बल्कि यह ट्रैक गायकों द्वारा गाया गया पहला अंश था। यह भी बताया गया कि गाना चेन्नई में 15 करोड़ के बजट पर शूट किया जा रहा था, जिससे पता चलता है कि गाना लीक भी वहीं से हुआ होगा। ‘गेम चेंजर’ को एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म माना जा रहा है, जिसका निर्देशन शंकर ने अपने तेलुगु निर्देशन में किया है। फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, जयराम , मीका श्रीकांत, अंजलि, नासर और कई अन्य कलाकारो की सूची हैं ।