Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gauhar Khan saree photo video: गौहर खान की लेटेस्ट साड़ी फोटो इंटरनेट पर वायरल, ये एथनिक लुक आपको त्योहारों के सीजन में करेगा सजने संवरने में मदद

Gauhar Khan saree photo video: गौहर खान की लेटेस्ट साड़ी फोटो इंटरनेट पर वायरल, ये एथनिक लुक आपको त्योहारों के सीजन में करेगा सजने संवरने में मदद

Gauhar Khan saree photo: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान की इन दिनों कई फोटो और वीडियो छाई हुई हैं. जिनमें वह इंडियन लुक में नजर आईं. गौहर खान की लेटेस्ट फोटो में वह काफी खूबसूरत व सेक्सी दिख रही हैं. देखिए गौहर खान की नई, सेक्सी, हॉट फोटो वीडियो.

Gauhar Khan saree photo video
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 22:25:37 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मॉडल व बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौहर खान की हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो इन दिनों फैंस को खूब भा रही है. दरअसल इंटरनेट पर गौहर खान का एथेनिक लुक खूब छाया हुआ है जिसमें वह पूरे इंडियन व खादी ड्रेस में दिखाई दे रही है. गौहर खान इन फोटोज में साड़ी व इंडियन जवैलरी में दिखाई दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर गौहर खान की ये लेटेस्ट फोटो धमाल मचा रही हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. दरअसल ये फोटो गौहर खान की एक कार्यक्रम व ब्रांड के लॉन्च कार्यक्रम की है. गौहर खान के इस आउटफिट को Nirmooha ने तैयार किया है. इस कार्यक्रम में गौहर खान रैंप पर भी उतरीं. गौहर की फोटो के साथ साथ कई वीडियो भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन फोटोज और वीडियो पर ढेरों लाइक व शेयर हैं.

बता दें गौहर खान कई आइटम डांस भी कर चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे का गाना छल्ला मेरा आशिक गाने तो आज भी फैन की पहली पसंद बना हुआ है. जिसमें गौहर खान ने ब्लैक और ब्लू साड़ी पहनकर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखीं थीं. वहीं गौहर खान को असली पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस में मिली जहां वह कोशाल टंडन के सात रिलेशन में आईं. गौहर खान की लोकप्रियता और जबरदस्त खेल की वजह से बिग बॉस की विनर भी थीं.

https://www.instagram.com/p/Bo5breJhjyr/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bo6yRMzAfWn/?taken-by=nirmoohabyprreetijn

https://www.instagram.com/p/Bo6CAQ-ATi3/?taken-by=nirmoohabyprreetijn

https://www.instagram.com/p/Bo56tDsgstk/?taken-by=nirmoohabyprreetijn

https://www.instagram.com/p/Bo56VIhgDZb/?taken-by=nirmoohabyprreetijn

https://www.instagram.com/p/Bo4UcLJg-dC/?taken-by=nirmoohabyprreetijn

रीयल लाइफ कपल बिग बॉस हाउस में लगाते हैं सेक्स का तड़का, तब छप्पड़ फाड़ कर आती है रेटिंग

अनुपमा चोपड़ा-राहुल वैद्य से युविका चौधरी-प्रिंस नरुला तक बिग-बॉस सीजन 1 से 9 के बीच घर में बनी ये 18 जोड़ियां

Tags