Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गॉडफादर : रिलीज होते ही फिल्म हुई लीक, कमाई में होगी कमी

गॉडफादर : रिलीज होते ही फिल्म हुई लीक, कमाई में होगी कमी

मुंबई: साउथ अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म गॉडफादर थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। चिरंजीवी के अलावा इस फिल्म में सलमान खान, नयनतारा और सत्य देव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन मोहन राजा ने किया है। इस फिल्म को […]

GodFather
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 17:02:47 IST

मुंबई: साउथ अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म गॉडफादर थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। चिरंजीवी के अलावा इस फिल्म में सलमान खान, नयनतारा और सत्य देव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन मोहन राजा ने किया है। इस फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि थिएटर्स में आते ही ये फिल्म इंटरनेट साइट्स पर लीक हो गई है। कई टोरेंट साइट्स पर भी ये फिल्म एचडी में उपलब्ध है।

गॉडफादर पहली मूवी नहीं है जो लीक हुई हो। इससे पहले विक्रम वेधा, नाने वरुवेन, बबली बाउंसर, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में भी रिलीज होने के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाया गया है कि चिरंजीवी ब्रह्मा के किरदार में नजर आ रहे है, जो काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन राजनीति की दुनिया में उनके बहुत सारे दुश्मन हैं। चिरंजीवी अपने इन दुश्मनों से लड़ने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। र होती है सलमान खान की एंट्री। जब सीन में सलमान खान की एंट्री होती है, फैंस बेहद खुश हो जाते हैं। दुश्मनों संग चिरंजीवी की लड़ाई में सलमान उनकी मदद करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कमाल का है। फिल्म में हाई ऑक्टेन स्टंट और एक्शन सीन होने वाले हैं, जिनकी झलक ट्रेलर में भी नजर आ रही हैं।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके साथ ही वे ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं। बात करें फिल्म भाईजान की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है। अब सलमान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक और अभिनेता को विलन के रोल में कास्ट करने जा रहे हैं जो कि जगपति बाबू होंगे।

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद