Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bad Newz Box Office Collection Day 1: ‘बैड न्यूज’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन!

Bad Newz Box Office Collection Day 1: ‘बैड न्यूज’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन!

'बैड न्यूज' की शानदार ओपनिंग, पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन! Great opening of 'Bad News', collection of so many crores on the first day!

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2024 09:29:38 IST

नई दिल्ली: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की ‘बैड न्यूज’ शुक्रवार, 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो हो गई है. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते इसे ढेर सारी एडवांस बुकिंग. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

फिल्म ने कितने करोड़ की ओपनिंग की?

विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ अपनी अनोखी कहानी के कारण चर्चा में बनी हुई है. जिसके चलते रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 93,924 टिकटों की बिक्री से 3.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इसे पहले दिन दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन बेहतरीन एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है. अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये शुरुआती आंकड़े हैं, आधिकारिक आंकड़े आने के बाद इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है.

‘बैड न्यूज़’ की स्टोरी

‘बैड न्यूज’ हेट्रोपैटरनल सुपरफेकंडेशन की दुर्लभ घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी जुड़वा बच्चों से गर्भवती सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) और उसके जैविक पिता अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) और गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) के इर्द-गिर्द घूमती है।

Also read…

Today Top News: अमित शाह आज पहुंचेंगे रांची, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, दिल्ली NCR में कब बदलेगा मौसम ?