Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gujarat Assembly Election 2022 : Ravi kishan ने पहली बार गाया गुजराती रैप सॉन्ग!

Gujarat Assembly Election 2022 : Ravi kishan ने पहली बार गाया गुजराती रैप सॉन्ग!

अहमदाबाद : भाजपा सांसद और भोजपुरी दिग्गज स्टार रवि किशन पहली बार गुजराती रैप सॉन्ग गाते हुए आपको दिखाई देंगे। जहां उन्होंने हाल ही में पार्टी के लिए गीत गाया है. भोजपुरी सुपर स्टार के इस गीत का एक पोस्टर भी जारी हुआ है जिसकी चर्चा काफी तेज है. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक […]

Gujarat Assembly Election 2022 Ravi Kishan song released
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2022 17:20:40 IST

अहमदाबाद : भाजपा सांसद और भोजपुरी दिग्गज स्टार रवि किशन पहली बार गुजराती रैप सॉन्ग गाते हुए आपको दिखाई देंगे। जहां उन्होंने हाल ही में पार्टी के लिए गीत गाया है. भोजपुरी सुपर स्टार के इस गीत का एक पोस्टर भी जारी हुआ है जिसकी चर्चा काफी तेज है.

Inkhabar

रवि किशन के फैंस एक्साइटेड

गुजरात चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. जहां इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है. चुनावों में भाजपा की भूमिका सबसे अहम रहने वाली है क्योंकि वर्तमान में वही सत्ता में काबिज है. इसी बीच गुजरात इलेक्शन के लिये रवि किशन की आवाज़ में पार्टी ने अपना गाना लेकर आ गए हैं. बता दें, पहले भी रवि किशन पार्टी के लिए गाना गए चुके हैं. लेकिन ये यूपी चुनाव को लेकर था. अब रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के थीम सॉन्ग को अपनी आवाज़ दी है.

‘भैया हो गुजरात में मोदी छै’

ये गीत 17 नवंबर को रिलीज किया जायेगा. अभी फिलहाल इस गाने का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस पोस्टर में नज़र आ रहे हैं. बता दें, रवि किशन भी पहली बार भोजपुरी और हिंदी के अलावा दूसरी भाषा में गीत गाते नज़र आएंगे. ऐसे में रवि किशन के फैंस उनके नए सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. इतना तो तय है कि गाना गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की जुबान पर चढ़ने वाला है. गाने का नाम, ‘भैया हो गुजरात में मोदी छै’ है. ये गाना यूपी में का बा को लेकर ही बनाया गया है. जो फैंस और राजनेताओं दोनों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी