Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुजरात के थिएटर मालिकों में करणी सेना की धमकी का डर, पद्मावत दिखाने से किया इनकार

गुजरात के थिएटर मालिकों में करणी सेना की धमकी का डर, पद्मावत दिखाने से किया इनकार

गुजरात के थिएटर मालिकों ने विवादित फिल्म पद्मावत दिखाने से इनकार कर दिया है. दरअसल फिल्म को लेकर करणी सेना ने सभी थिएटरों को बुरे अंजाम की धमकी दी है. ऐसे में जरात मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन के निर्देशक राकेश पटेल ने कहा कि 'हमने फिल्म को गुजरात के थिएटरों में न दिखाने का फैसला किया है, हर कोई डरा हुआ है और अपना नुकसान नहीं चाहता, हम भला नुकसान क्यों सहेंगे?'

पद्मावत
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2018 21:18:58 IST

अहमदाबाद. गुजरात के सिनेमाघरों ने करणी सेना के डर से फिल्म पद्मावत न दिखाने का निर्णय लिया है. लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावती को पद्मावत नाम से रिलीज करने की इजाजत दी थी. नाम बदलने और फिल्म में कांट छांट किए जाने के बावजूद इसका विरोध कर रही करणी सेना संतुष्ट नहीं हुई और सिनेमाघरों को जलाने की धमकी दे डाली. ऐसे में धमकी से घबराकर सिनेमाघरों के मालिक फिल्म को दिखाने से बच रहे हैं. गुजरात मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन के निर्देशक राकेश पटेल ने कहा है कि हमने फिल्म को गुजरात के थिएटरों में न दिखाने का फैसला किया है, हर कोई डरा हुआ है और अपना नुकसान नहीं चाहता, हम भला नुकसान क्यों सहेंगे?

पटेल ने कहा कि शुक्रवार को हमारी मुलाकात पुलिस विभाग के साथ हुई थी और उन्होंने हमारी सुरक्षा की जरूरतों के बारे में जानकारी ली थी. लेकिन एक दो नहीं बल्कि 10 संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया. ये सभी संगठन हर रोज राज्य भर के सिनेमाघरों में घूम रहे हैं और फिल्म दिखाए जाने को लेकर धमकी भी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि इस फिल्म के विरोध में गुजरात के अलग-अलग शहरों में करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अहमदाबाद के वडोदरा हाईवे को भी जाम कर दिया गया. बताते चलें कि इस फिल्म को लेकर लंबे समय तक देश में विवाद जारी रहा जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी. फिलहाल कुछ हद तक विवाद थमने के बाद फिल्म को 24 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है लेकिन करणी सेना को अब भी इससे आपत्ति है.

करणी सेना ने संजय लीला भंसाली की पद्मावत देखने की अपील ठुकराई, कहा- राजपूतों की इज्जत खराब नहीं करने देंगे

पद्मावत से नहीं टकराएगी पैडमैन की रिलीज, अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने किया ये ऐलान

Tags