Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Advance Bookings Open: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय की एडवांस बुकिंग शुरु, 14 फरवरी को हो रही है रिलीज

Gully Boy Advance Bookings Open: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय की एडवांस बुकिंग शुरु, 14 फरवरी को हो रही है रिलीज

Gully Boy Advance Bookings open: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले गली बॉय बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई.

ranveer singh photo
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2019 00:51:12 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म गली बॉय के फैन्स के लिए खुशखबरी, गली बॉय के टिकटस् की बुकिंग शुरु हो गई है. फिल्म गली बॉय के मेन लीड रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म के सभी गाने पहले से ही दर्शकों की जुबान पर हैं. रणवीर सिंह के गाए रैप सांग अपना टाइम आएगा के देश में ही नहीं विदेशी जमीं पर भी सिंगर्स कायल हो रहे हैं. फिल्म गली बॉय बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. फिल्म को वहां भी बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिला है.

फिल्म गली बॉय के लिए सिर्फ देश के दर्शकों में ही उत्साह नहीं बल्कि बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में पहुंची फिल्म गली बॉय के लिए वहां भी दर्शकों में उतना ही उत्साह नजर आया है. फिल्म गली बॉय का टिकट महज 4 मिनटों में बिक गए. अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म देखने के लिए विदेशी जमीं के दर्शकों में उत्सुकता भी कितनी है. पिछले हफ्ते ही ये खबर आई थी की फिल्म गली बॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए बुलाया गया है

https://www.youtube.com/watch?v=S4juMK7WGvc

फिल्म के पहले टीजर से लेकर अब तक आए सभी गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में रवीर सिंह का गाया रैप देश ही नहीं विदेशी जमीं पर भी धूम मचा चुका है. अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रीलिज होगी, अब टिकट की बुकिंग भी शुरु हो चुकी है. 

Gully Boy In Berlin Film Festival: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में महज 4 मिनटों में बिक गए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के टिकट

Gully Boy World Premiere Berlin: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गली बॉय स्टार्स आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और जोया अख्तर ने की जमकर मस्ती

Tags