Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 19 करोड़ रुपए

Gully Boy Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 19 करोड़ रुपए

Gully Boy Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म समीक्षकों द्वारा गली बॉय को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू को देख दर्शकों के अंदर रणवीर सिंह को देखने का भारी जोश नजर आ रहा है. उनके इसी जोश को देखते हुए फिल्म ने पहले दिन 18.70 करोड़ की कमाई की है.

ranveer singh alia bhatt gully boy box office day one collection prediction
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2019 09:56:51 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रणवीर सिंह अपनी एक्ट्रेस वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे. मुंबई में बसे स्ट्रीट रैपर्स की कहानी पर आधारित जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के रैपर लुक ने दर्शकों को इंप्रैस कर दिया है. फिल्म गली बॉय को मिल रहे शानदार रिव्यू को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर इसने 18.70 करोड़ की बंपर ओपनिंग की है.

एक दिन पहले रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग में ही फिल्म समीक्षकों ने गली बॉय को बेहतरीन फिल्म घोषित कर दिया है. फिल्म के साथ ही रणवीर सिंह को भी उनकी एक्टिंग के लिए समीक्षकों से खूब वाहवाही मिल रही है. वहीं आलिया भट्ट ने भी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दर्शकों और सेलेब्स के दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी है. वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो चुकी फिल्म गली बॉय असली रैपर्स नाजी और डिवाइन की जिंदगी पर बनी है जिन्होंने कई मुश्किलों के बाद रैप की दुनिया में अपना नाम कमाया है.

रणवीर सिंह उर्फ मुराद रैप बनने का सपना देखता है और कॉलेज में उसे रैप करने का एक मौका मिलता है जिसे जीत कर वह 10 लाख की बड़ी रकम जीत जाता है. फिर उसे मौका मिलता है इंटरनैशनल रैपर्स के सामने रैप करने का. लेकिन उससे पहले ही उसकी जिंदगी में ऐसी कई मुश्किलें सामने आ जाती है जिसे देखने के लिए आपको आज ही थियेटर्स का रुख करना पड़ेगा.

Gully Boy Movie Review: गरीबी में पल रहे अंडरग्राउंड रैपर्स की कहानी है आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की गली बॉय

Deepika Padukone and Ranveer Singh Photo: गली बॉय की स्क्रीनिंग के बाद साथ दिखे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, किस करते हुए फोटो वायरल

Tags