बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म गली बॉय की रिलीज के लिए बेहद जोश में है. अगले महीने 14 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म गली बॉय का म्यूजिक लॉन्च हो चुका है. और इस इवेंट में फैन्स को रणवीर सिंह का अलग और रैपर अंदाज देखने को मिला. अपना टाइम आएगा, असली हिप हॉप, मेरी गली में पहले ही रिलीज हो चुके है और दर्शकों के बीच खूब हिट हो गए है. फिल्म का चौथा गाना दूरी भी आज रिलीज हो चुका है जिसे खुद रणवीर सिंह ने गाया है.
रणवीर सिंह ने फिल्म में चार गाने रैप किए है और उनके इस रैपर अंदाज को फैन्स ढ़ेर सारा प्यार दे रहे है. मुंबई के स्ट्रीट रैपर पर बेस्ड फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. फिल्म में दोनों की इस केमेस्ट्री को देखने के लिए फैन्स खूब एक्साइटेड है. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय में एक, दो नहीं बल्कि कुल 18 गाने हैं जिन्हें एक एक कर के रिलीज किया जा रहा है.
#Doori out now! #Gullyboyhttps://t.co/i3xRLb3sdZ@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @tigerbabyindia @aliaa08 @SiddhantChturvD @kalkikanmani @Javedakhtarjadu @ZeeMusicCompany @VivianDivine @ankurtewari @MusicByRR #GullyBoy
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 28, 2019
फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के बीच की केमेस्ट्री के कई मीम्स भी बन चुके है. गली बॉय के अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त में भी नजर आने वाले है. वहीं आलिया भट्ट की इस साल रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र भी क्रिसमस 2019 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
https://www.instagram.com/p/BtDuCt1B4H7/
https://www.instagram.com/p/BtBBW35Bkhy/
https://www.instagram.com/p/Bsvd-5phAVd/
https://www.instagram.com/p/BsskTe6BK1a/
https://www.instagram.com/p/Bsp5dAGB9xS/