Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gulshan Grover Birthday: स्कूल की फीस भरने तक के नहीं थे पैसे, फिर कमाए करोड़ों

Gulshan Grover Birthday: स्कूल की फीस भरने तक के नहीं थे पैसे, फिर कमाए करोड़ों

मुंबई: Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर को हिन्दी सिनेमा का बेडमैन कहा जाता है। अभिनेता की गिनती फिल्मों के सबसे लोकप्रिय विलेन में होती है। अपने विलेन वाले किरदारों से उन्होंने हीरो-हीरोईन को खूब सताया है। गुलशन ग्रोवर ने आज हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू दिखाया है। नाम, शोहरत और पैसा […]

happy birthday gulshan grover
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 22:52:00 IST

मुंबई: Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर को हिन्दी सिनेमा का बेडमैन कहा जाता है। अभिनेता की गिनती फिल्मों के सबसे लोकप्रिय विलेन में होती है। अपने विलेन वाले किरदारों से उन्होंने हीरो-हीरोईन को खूब सताया है। गुलशन ग्रोवर ने आज हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू दिखाया है। नाम, शोहरत और पैसा आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं हैं। हर साल अभिनेता लाखों रुपए कमाते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें स्कूल की फीस भरने के लिए कोठियों में सामान बेचना पड़ता था।

घर-घर जाकर बेचा सामान

बेडमैन उर्फ़ गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली से ही की थी। गुलशन को बचपन से ही एक्टर बनना था, जिसके बाद अपने सपनों को उड़ान देने के लिए वो मुंबई आ गए। यहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियों के बारे में पढ़ा था। गुलशन ग्रोवर पर लिखी किताब ‘बैडमैन’ में इस बात का जिक्र हैं कि वो अपने स्कूल की फीस भरने के लिए कोठियों में सामान बेचते थे। वो सुबह स्कूल के बैग में वर्दी लेकर जाते और सुबह घर-घर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का पाउडर वहां जाकर बेचा करते थे। उनका परिवार आर्थिक तंगी नसे जूझ रहा था।

अभिनेता की संपत्ति

गुलशन ग्रोवर 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का ही किरदार निभाया है। फिल्म ‘आई एम कलाम’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

गुलशन कुमार की नेटवर्थ की बात करें तो अभिनेता 18 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में करीब 132 करोड़ रुपए है। पिछले पांच सालों में उनकी इनकम में लगातार बढ़ोतरी ही हुई है।

 

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Tags