Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Made in India Song: ‘लाहौर’ और ‘बन जा मेरी रानी’ के बाद गुरु रंधावा का नया रोमांटिक गाना

Made in India Song: ‘लाहौर’ और ‘बन जा मेरी रानी’ के बाद गुरु रंधावा का नया रोमांटिक गाना

Made In India: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना 'मेड इन इंडिया' रिलीज हुआ है, गाने को टी-सीरीज ने लॉन्च किया है, 5 जून को रिलीज हुए गाने को अब तक 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइस मिल चुके हैं, गुरु रंधवा का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

guru randhawa new song Made In India released, viral on social media
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2018 14:00:07 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने आज युवाओं की पहली पसंद हैं, उनके सभी गाने सुपरहिट साबित होते हैं. ‘लाहौर दिया’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ सुपरहिट गाना गाने के बाद गुरु रंधावा ने अब अपना एक और नया मेड इन इंडिया गाना रिलीज कर दिया है. गुरु रंधावा के सॉन्ग का नाम ‘मेड इन इंडिया’ है. गाना 4 मिनट है. टी-सीरीज ने गाने को कल यानी 5 जून को रिलीज किया है और रिलीज करने के साथ ही गाना ट्रेंड करने लगा, अब तक गाने को 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. गुरू रंधवा का नया गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब गुरु रंधवा का खाना सोशल मीडिया पर सुपरहिट साबित हुआ है. साल 2015 में उनका ‘पटोला’ गाना भी काफी पॉपुलर रहा था. ‘पटोला’ को यूट्यूब पर 9.64 करोड़ बार देखा जा चुका है जबकि 2016 में रिलीज हुए ‘सूट’ को 18.99 करोड़ बार देखा जा चुका है.

बता दें कि गुरू रंधवा इनदिनों हनी सिंह की तरह बॉलीवुड में काफी फेमस हैं, कई फिल्मों में उनके गाने को लिया गया है, विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु में गुरु रंधवा का सुपरहिट सॉन्ग बन जा मेरी रानी को लिया गया था, फिल्म का यह सॉन्ग पहले की तरह काफी पॉपुलर हुआ. वही गुरु रंधवा का गाना तेनू सूट सूट करदा इरफान खान की ‘हिंदी मीडियम’ में लिया गया था. जो कि काफी सुपरहिट रहा है.

Birthday Special: सिंगर नहीं होतीं तो इस क्षेत्र में नेहा कक्कड़ बिखेरती अपना जलवा

Sanju Poster: रणबीर कपूर की संजू से मनीषा कोइराला का ये लुक देख ताजा हो जाएंगी नरगिस दत्त की यादें

 

 

 

Tags