Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ा डांस, 2 साल तक रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म

प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ा डांस, 2 साल तक रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म

नई दिल्ली: चंकी पांडे ने अपने डांस और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से फैन्स के दिलों में जगह बनाई. चंकी पांडे आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उनकी बेटी अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं. लेकिन चंकी के लिए ये नाम और शोहरत कमाना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने बहुत […]

Had to dance in front of producers, no film released for 2 years
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2024 12:36:52 IST

नई दिल्ली: चंकी पांडे ने अपने डांस और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से फैन्स के दिलों में जगह बनाई. चंकी पांडे आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उनकी बेटी अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं. लेकिन चंकी के लिए ये नाम और शोहरत कमाना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी. चंकी ने पार्ट टाइम जॉब भी की.

 

बहुत अलग थे

 

चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया था- मेरे संघर्ष के दिन बहुत अलग थे. उस समय कोई कास्टिंग डायरेक्टर और डिजिटल मीडिया नहीं थे। इसलिए हमें निर्माताओं से मिलने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा। हम उनके सामने नृत्य करते थे और लोकप्रिय फिल्मों के दृश्यों का अभिनय करते थे।

 

कार डीलर था

 

चंकी ने बताया कि संघर्ष के दिनों में उन्होंने कई अन्य काम भी किये. चंकी ने बताया- ये आसान नहीं था, लेकिन मजा आया. वो मेरे संघर्ष के दिन थे. मैं अंशकालिक कार डीलर था। तो मुझे वो कार चलाने का मौका मिल गया. मैं हर दिन नई कार में सवार होकर प्रोड्यूसर्स के ऑफिस जाता था।

 

नजर आए थे

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी आखिरी बार 2022 में फिल्म सरदार में नजर आए थे। यह एक तमिल फिल्म थी। 2022 के बाद से उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया है. उन्होंने लंबे समय से हिंदी फिल्मों में भी काम नहीं किया है. अब 2026 में वह आंख मिचौली में नजर आएंगे। इस बीच, वह वेब सीरीज पॉप कौन? में देखे गए थे.

 

फिल्में की हैं

 

चंकी पांडे ने तेजाब, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना, घर का चिराग, जख्म, हंगामा, खिलाफ, भूत बंगला, ये है मुंबई मेरी जान, अपना सपना मनी मनी, हाउसफुल, रेडी, क्या सुपरकूल हैं हम जैसी फिल्में की हैं।

 

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की वजह से एक्टिंग में आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो