Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड में लाए थे सलमान खान, बाद में दोनों के बीच आ गई थी दरार

Happy Birthday Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड में लाए थे सलमान खान, बाद में दोनों के बीच आ गई थी दरार

Happy Birthday Himesh Reshammiya: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर, कम्पोजर और एक्टर हिमेश रेशामिया आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हिमेश अपने यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. फिल्म आशिक बनाया के गाने से उनको पहचान मिली है. हिमेश ने हाल ही में अपनी दुसरी शादी की है.

Happy Birthday Himesh Reshammiya: salman khan make himesh career in bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2018 09:37:51 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सिंगर, कम्पोजर और एक्टर हिमेश रेशामिया आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 में हुआ था. हिमेश अपने यूनिक स्टाइल की गायकी के जाने जाते हैं. फिल्म आशिक बनाया में उनके सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे. हिमेश रेशमिया सिंगर के साथ म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. बता दें कि हिमेश को डेब्यू गाने के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. हिमेश को बॉलीवुड में लाने वाले कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है. सलमान खान ने ही हिेमेश का करियर बनाने में काफी मदद की है. वहीं सलमान खान और हिमेश के बीच काफी मतभेद बढ़ गए थे.

हिमेश का पहला एल्बम आप का सुरूर आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम है. हिमेश ने अपने करियर की शुरूआत सलमान खान की फ्लम प्यार किया तो डरना क्या से किया था. हिमेश ने अब तक 700 गाने गाए है. साथ ही 120 गानों को कम्पोज किया है. हाल में वह सुर्खियों बने थे. उनका चर्चा में रहने का कारण उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि उनकी दुसरी शादी थी.

बता दे कि हिमेश ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से गुजराती रीति रिवाज से शादी कर के बंधन में बंध सबको चौंका देते हैं. हिमेश और सोनिया पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हिमेश ने अपनी 22 साल पुराने रिश्ते को खत्म करते हुए अपनी पहली पत्नी को तलाक देते हैं और दुसरी शादी कर लेते हैं, हिमेश रेशेमिया का एक बेटा भी है.

कैटरीना, सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी के बाद सलमान खान ने जहीर इकबाल को किया बॉलीवुड में लॉन्च

बिग बॉस मराठी सीजन 1 का खिताब मेघा धड़े ने किया अपने नाम, पुष्कर जोग को मात देकर 50 लाख जीते

तैमूर अली खान, यश और रूही के साथ गेंदों के बीच खेलते नजर आए, देखे वीडियो

Tags