Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने ठुकराई बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, सलमान खान की सुल्तान भी शामिल

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने ठुकराई बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, सलमान खान की सुल्तान भी शामिल

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका हाल ही में रिलीज हुई और इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को सलमान खान लेकर अक्षय कुमार के साथ फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन उन बड़ी फिल्मों में काम करने से कंगना रनौत ने इंकार कर दिया.

kangana ranaut sexy photo
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 13:10:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत बॉलीवुड की महंगी और डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. क्वीन से लेकर तनु वेड्स मनु और मणिकर्णिका उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. कंगना रनौत आज यानि 23 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. कंगना रनौत  जिन फिल्मों में काम कर चुकी हैं या करने वाली हैं उसके बारे में तो अक्सर ही चर्चा होती है लेकिन जो फिल्में उन्होंने छोड़ दी या रिजेक्ट कर दीं वो कम ही चर्चा का विषय बनती हैं. तो हम आज उनके बर्थडे पर आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताएंगे् जिन्हें ऑफर होने के बाद उन्होंने ठुकरा दीं. इन फिल्मों में सलमान खान और अक्षय कुमार की भी फिल्में शामिल हैं. 

द डर्टी पिक्चर (2011):

विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. साउथ इंडियन एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में विद्या बालन के सेक्सी रोल को भी काफी पसंद किया गया. एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में विद्या बालन का रोल पहले कंगना रनौत को ऑफर हुआ था. मेकर्स की पहली पसंद फिल्म के लिए विद्या बालन नहीं बल्कि कंगना रनौत थीं लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. 

बजरंगी भाईजान (2015):

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान जो कि साल 2015 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्मों में से एक रही. फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर रोमांस करती नजर आई थीं. वहीं आपको बता दें इस फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करने का चांस कंगना रनौत को मिल रहा था लेकिन इस फिल्म के लिए भी कंगना रनौत ने ना कर दिया था.

सुल्तान (2016):

बजरंगी भाईजान के अलावा कंगना रनौत को सलमान खान फिल्म सुल्तान का भी ऑफर मिला था, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया. फिल्म में अनुष्का शर्मा सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. सुल्तान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 

एयरलिफ्ट  (2016): 

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.  फिल्म और अक्षय कुमार के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निम्रत कौर नजर आई थीं, इस फिल्म के लिए कंगना रनौत मेकर्स की पहली पसंद थीं लेकिन कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए भी ना कर दिया था. 

संजू (2018):

रणवीर सिंह की फिल्म संजू  ने 200 करोड़ के ऊपर की कमाई की थी. संजय दत्त की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में उनकी फिल्म मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा ने किया था. दीया मिर्जा से पहले ये रोल कंगना रनौत को मिला था लेकिन इस फिल्म के लिए भी कंगना रनौत ने ना कर दी थी.  कंगना रनौत ऐसी फिल्में करना चाहती हैं जिसमें उनका रोल फोकस में रहे और ये सभी फिल्मों में लीड फोकस में थे. खैर कंगना रनौत ने अकेले दम पर क्वीन से लेकर मणिकर्णिका जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.

https://www.instagram.com/p/BtD_vnHHwDd/

https://www.instagram.com/p/BtYqWANnk7o/

https://www.instagram.com/p/Bug9t6DHKZ9/

Kangana Ranaut Controversial Statement: कंगना रनौत के बर्थडे पर जानिए उनके 10 बेबाक और बोल्ड स्टेटमेंट जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड रियल क्वीन    

Kangana Ranaut Photo: हैरान कर देगा कंगना रनौत का नो मेकअप लुक  

      

Tags