Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के मम्मी-पापा ने इस अंदाज में किया अभिनेता को विश

Happy Birthday Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के मम्मी-पापा ने इस अंदाज में किया अभिनेता को विश

मुंबई: Happy Birthday Kartik Aaryan: आज कार्तिक आर्यन अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में एक के बाद एक फिल्म आ रही हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। अब उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके माता-पिता ने उन्हें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 16:29:24 IST

मुंबई: Happy Birthday Kartik Aaryan: आज कार्तिक आर्यन अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में एक के बाद एक फिल्म आ रही हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। अब उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके माता-पिता ने उन्हें खास सरप्राइज दिया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि उनका रूम बैलून से सजा हुआ है और टेबल पर केक रखा हुआ है, जिस पर ‘हैप्पी बर्थडे कोकी’ लिखा हुआ है। कार्तिक की ये फोटोज खूब वायरल हो रही है।

शेयर किया पोस्ट

कार्तिक ने सेलिब्रेशन की इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हर जन्म में मैं आपके कोकी के रूप में जन्म लेना चाहता हूँ। जन्मदिन के दिन इस प्यारे से सरप्राइज के लिए थैंक यू मम्मी-पापा, कटोरी और किकी।’ फैंस कार्तिक को उनके बर्थडे के लिए विश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई कार्तिक को जन्मदिन की बधाई दे रहा है।

Inkhabar

अभिनेता के लिए क्या है जन्मदिन का मतलब ?

एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनके लिए बर्थडे का मतलब खुशी है। खासकर फैंस के साथ, जो आपको प्यार मिलता है या फिर छोटी-छोटी चीजें जो लोग आपके लिए करते हैं। वो दिल को बहुत पसंद आता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे बर्थडे पर मां घर पर सत्य नारायण की पूजा रखती है। इसके अलावा मां मेरी पसंद का खाना बनाती हैं।’

इन फिल्मों में आएंगे नजर

कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आएंगे, वहीं शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखेगी। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव