बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड में एक्शन किंग के नाम से जानें जाने वाले रोहित शेट्टी आज (14 मार्च) को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहिट शेट्टी बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर में से एक हैं. रोहित को अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. रोहित के पिता की मृत्यु रोहित के बचपन में हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अपनी जीवन में काफी दिक्कतें देखी. आज रोहित शेट्टी कामयाब डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों की पहचान ही अलग होती है. मालू्म हो रोहित शेट्टी के फिल्मों में गाडियों का एक्शन ज्यादा देखने को मिलता है. हाल ही में रोहित शेट्टी की आई सिंबा जो सुपर हिट रही.
रोहित शेट्टी के इस खास दिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बाते. रोहित के पिता के जाने के बाद उनका का पालन पोशन उनकी मां ने अकेले किया. उनकी मां फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थी. महज 15 साल की उम्र में रोहित ने कुकू कोहली के साथ काम करने का मौका मिला. बता दें फिल्म फूल और कांटे रोहित शेट्टी की पहली फिल्म थी. जिसमें रोहित ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था,जिसमें उन्हें मात्र 35 रुपये मिले थे.
रोहित ने अपनी पढ़ाई रोक दी और पूरी तरह फिल्मों में झोंक दिया. अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे के दौरान उनकी दोस्ती अजय देवगन से हुई. जिसके बाद अजय देवगन और वह उनके पिता वीरू देवगन से मिले जो एक्शन डायरेक्टर थे. अजय के साथ रोहित भी वीरू देवगन के साथ काम सिखने लगे. उसके बाद रोहित ने काम सिखा और आज वो एक्शन के किंग बन चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/Bux6CQmhC41/
https://www.instagram.com/p/BuIXYyhBGAB/
https://www.instagram.com/p/BtkM29yhiMO/
https://www.instagram.com/p/BtThdHnhbhb/
https://www.instagram.com/p/BsiVfYzhU7y/
https://www.instagram.com/p/BsV98rqhB3j/
Happy Birthday Aamir Khan: आमिर खान के 54वें जन्मदिन पर उनकी सुपरहिट फिल्में और गानें
Holi 2019: होली के रंग स्किन और बालों के लिए हो सकते हैं खतरनाक, इन टिप्स का रखें ख्याल