Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Harnaaz Sindhu on Hijab : हिजाब विवाद पर बोलीं मिस यूनिवर्स, ‘लड़कियों के पंख मत काटो’

Harnaaz Sindhu on Hijab : हिजाब विवाद पर बोलीं मिस यूनिवर्स, ‘लड़कियों के पंख मत काटो’

Harnaaz Sindhu on Hijab नई दिल्ली, Harnaaz Sindhu on Hijab  साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली भारत की हरनाज़ के खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में हैं. भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाली हरनाज़ एक बार फिर काफी सुर्खियों में है. हिजाब पर […]

Harnaaz Sindhu on Hijab :
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 21:04:50 IST

Harnaaz Sindhu on Hijab

नई दिल्ली, Harnaaz Sindhu on Hijab  साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली भारत की हरनाज़ के खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में हैं. भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाली हरनाज़ एक बार फिर काफी सुर्खियों में है.

हिजाब पर दिया बयान

मिस यूनिवर्स हरनाज़ ने कर्नाटक के विवादित केस हिजाब पर अपना बयान दिया है. जहां हिजाब मामले में उनसे सवाल पूछे जाने पर उन्होंने एक इवेंट के दौरान अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, अगर कोई लड़की हिजाब पहनती है तो ये उसका निर्णय है अगर कोई और उसपर हावी हो रहा है तो उसे आगे आकर बोलने की ज़रुरत है. उसे उस तरह से जीवन जीने दीजिये जिस तरह से वह जीना चाहती है. हम सभी अलग-अलग संस्कृतियों की महिलाएं हैं जो एक दूसरे का सम्मान करती हैं.

हुआ था बवाल

आपको बता दें, पिछले दिनों कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर खूब बवाल हुआ था. कुछ मुस्लिम लड़कियों द्वारा जहां कक्षा में हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. कर्नाटक के हाई कोर्ट ने भी इन पाबंदियों को जारी रखा था. मामले पर कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया था. अब सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को चुनौती दी गयी है.

नहीं जानते होंगे ये बात

आपको बता दें हरनाज़ की सोशल मीडिया फैन फॉलोविंग करोड़ो में है. जहां पिछले दिनों ही उन्होंने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. उन्होंने भारत को जिस ताज के लिए गर्व मह्सूस करवाया उस प्रतियोगिता से केवल 3 दिन पहले वह अस्पताल में भर्ती भी रहीं थी. हरनाज़ ने इस बात का खुलासा पिछले दिनों ही अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने आगे बताया था कि प्रतियोगिता के लिए उनको उनकी मां ने प्रेरणा दी थी जिससे वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पायी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया