Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Harnaaz Sindhu weight gain : मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद बदल गयीं हरनाज़, 3 महीने में बदला लुक

Harnaaz Sindhu weight gain : मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद बदल गयीं हरनाज़, 3 महीने में बदला लुक

Harnaaz Sindhu weight gain नई दिल्ली, Harnaaz Sindhu Weight Gain मिस यूनिवर्स का सम्मान इस बार भारत के नाम करने वाली हरनाज़ का लुक बिलकुल बदल चुका है. महज़ 3 महीनों बाद उन्हें देख पहचानना मुश्किल लग रहा है. जहां उन्होंने कुछ ही महीनों में काफी वेट पुट ऑन कर लिया है. संबंधित खबरें अर्जुन […]

Harnaaz Sindhu weight gain :
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 18:12:53 IST

Harnaaz Sindhu weight gain

नई दिल्ली, Harnaaz Sindhu Weight Gain मिस यूनिवर्स का सम्मान इस बार भारत के नाम करने वाली हरनाज़ का लुक बिलकुल बदल चुका है. महज़ 3 महीनों बाद उन्हें देख पहचानना मुश्किल लग रहा है. जहां उन्होंने कुछ ही महीनों में काफी वेट पुट ऑन कर लिया है.

Inkhabar

साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली भारत की हरनाज़ के खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में हैं. भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाली हरनाज़ एक बार फिर काफी सुर्खियों में है. लेकिन इस बार चर्चा में रहने की वजह उनका बदला हुआ लुक है.

Inkhabar

पिछले दिनों हरनाज़ को रैंप वॉक करते अपने बदले हुए लुक में देखा गया. उनकी ये तस्वीरें चर्चा का विषय बन गयीं. इसकी वजह तस्वीरों में दिख रहा उनका बढ़ा हुआ वेट है. हालांकि उनके वेट से उनकी खूबसूरती में कोई भी बदलाव नहीं आया लेकिन उनको कुछ ही महीनों में इतना वेट गेन कर देख सभी हैरान हैं.

Inkhabar

उनका ये वॉक लैक्मे फैशन वीक के लिए रहा. जहां उन्होंने रेड कलर के गाउन में अपना जलवा बिखेरा. हालाँकि मिस यूनिवर्स के रैंप वाक को कोई और टक्कर तो नहीं दे पाया लेकिन. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सभी हैरान थे. हालांकि ऐसा कैसे हुआ इसपर तो केवल हरनाज़ ही बता सकती हैं.

Inkhabar

आपको बता दें हरनाज़ की सोशल मीडिया फैन फॉलोविंग करोड़ो में है. उन्होंने भारत को जिस ताज के लिए गर्व मह्सूस करवाया उस प्रतियोगिता से केवल 3 दिन पहले वह अस्पताल में भर्ती भी रहीं थी. हरनाज़ ने इस बात का खुलासा पिछले दिनों ही अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने आगे बताया था कि प्रतियोगिता के लिए उनको उनकी मां ने प्रेरणा दी थी जिससे वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पायी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया