Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ali Merchant:अली मर्चेंट ने किया तीसरी बार निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Ali Merchant:अली मर्चेंट ने किया तीसरी बार निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

मुंबई: ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके है. बता दें कि अली मर्चेंट ने 2 नवंबर को तीसरी बार शादी कर ली है और अली मर्चेंट की तीसरी शादी की खबर बहुत समय से थी, लेकिन अब परिवार की मौजूदगी में अली ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग निकाह कर लिया है. […]

Ali Merchant:
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2023 13:11:37 IST

मुंबई: ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके है. बता दें कि अली मर्चेंट ने 2 नवंबर को तीसरी बार शादी कर ली है और अली मर्चेंट की तीसरी शादी की खबर बहुत समय से थी, लेकिन अब परिवार की मौजूदगी में अली ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग निकाह कर लिया है. साथ ही 38 साल के अली मर्चेंट ने 2 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंदलीब जैदी से निकाह कर लिया है. हालांकि उसकी तमाम तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Romantic Picrures: अली मर्चेंट ने किया तीसरा निकाह, शरारा सूट..चोकर  नेकलेस..नथ..चांद का टुकड़ा दिखी दुल्हन बनीं अंदलीब जैदी - sara khan ex  husband ali merchant ties the ...

सोशल मीडिया पर वायरल

एक्टर अली ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि- अब हम हमेशा के लिए एक साथ घूम सकते हैं. हालांकि अली ने वेब शो लिबास में भी अभिनय किया है और पिछले 5 सालों से उन्होंने टीवी से दूरी बना रखी है. बता दें कि विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, बंदिनी, आहट और शपथ जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके है, एक्टर अली का कहना है कि मुझे टीवी से ज्यादा वेब करने में मजा आता है. आप टीवी के विपरीत किसी वेब शो में काफी महीनों तक एक ही किरदार नहीं निभाते हैं, इसीलिए मुझे ज्यादा मज़ा आता है.

एक्टर अली मर्चेंट की तीसरी शादी की खबर बहुत समय से थी. हालांकि दोनों की मुलाकात एक फैशन-शो के बीच में हुई थी. बता दें कि शादी में इनके परिवार और कुछ एक दोस्त-यार ही शामिल हुए थे. साथ ही अली मर्चेंट अब 15 नवंबर को मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन देने वाले है. एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरी और अंदलीब की शादी हो गई है.

Aamir Khan: काम के प्रति बेहद जागरूक रहते हैं आमिर खान, गिरिजा ओक ने किया खुलासा