Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई आज, दिल्ली कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडिस

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई आज, दिल्ली कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडिस

मुंबई: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं हैं. इस मामले में एक्ट्रेस जैकलीन भी आरोपी हैं जिसके लिए वह ईडी के सामने कई बार पूछताछ के लिए पेश हुई है. एक्ट्रेस इससे […]

200 Crore Money Launderin Case
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2023 10:50:26 IST

मुंबई: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं हैं. इस मामले में एक्ट्रेस जैकलीन भी आरोपी हैं जिसके लिए वह ईडी के सामने कई बार पूछताछ के लिए पेश हुई है. एक्ट्रेस इससे पहले भी कई बार केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुई हैं. दरअसल जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली कोर्ट से निजी तौर पर कोर्ट में उपस्थिति होने के लिए छूट भी मिल गई थी. अभिनेत्री की याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें ये राहत दी थी.

महाठग सुकेश ने जैकलीन को बताया था निर्दोष

जानकारी के मुताबिक महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं खासतौर पर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के. वहीं बता दें, महाठग सुकेश ने पहले कोर्ट में बयान दिया था कि जैकलीन फर्नांडीज निर्दोष हैं और वह उनका बचाव करने के लिए वहां हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाठग ने कोर्ट में कहा था कि जैकलीन फर्नांडिस इस मामले में शामिल नहीं थी और उसे डरना नहीं चाहिए क्योंकि वह उसकी रक्षा करने के लिए वहां उपस्थित है.

जनवरी में दर्ज सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी बताई गई हैं एक्ट्रेस

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई बार जांच के संबंध में ईडी द्वारा एक्ट्रेस को पहली बार जनवरी में दर्ज सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में मेंशन किया गया था. हालांकि ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी के रूप में मेंशन नहीं किया गया था.

 

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’