Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Heer Asmani Out: फाइटर का नया गाना ‘हीर आसमानी’ हुआ रिलीज

Heer Asmani Out: फाइटर का नया गाना ‘हीर आसमानी’ हुआ रिलीज

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण(Heer Asmani Out) की अपकमिंग फिल्म फाइटर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी की तो काफी पसंद किया ही जा रहा है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया है। वहीं, फिल्म के गानों […]

Heer Asmani Out
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 22:04:03 IST

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण(Heer Asmani Out) की अपकमिंग फिल्म फाइटर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी की तो काफी पसंद किया ही जा रहा है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया है। वहीं, फिल्म के गानों को लेकर भी फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

इन गायकों ने दी आवाज

फाइटर के इस गाने को फैंस इसके टीजर आने के बाद से इंतजार(Heer Asmani Out) में थे। अब फाइनली ये गाना भी रिलीज हो गया है, जो सुनने में काफी अच्छा लग रहा है।इस गाने को बीप्राक, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने गाया है। गाने में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, ऋतिक रोशन और फिल्म के तमाम एक्टर एयर फोर्स के पायलट की यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं।

डायरेक्टर ने ये कहा-

बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस गाने को लेकर अपनी फिलिंग भी शेयर की है। सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि हीर आसमानी एक ऐसा ट्रैक है जो एक साथ आने वाले एयर ड्रैगन्स के विशेष दस्ते को समर्पित है। हीर आसमानी का बहुत ही यूनीक फ्लेवर का है। हीर आसमानी की थीम एक ऐसे एयर फोर्स पायलट की है जो आसमान के प्रति, बिना कोई शर्त, प्यार और जुनून को जाहिर करता है।

यह भी पढ़े: