Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हेरा फेरी: इसीलिए नहीं हैं अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा, बताई वजह

हेरा फेरी: इसीलिए नहीं हैं अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा, बताई वजह

मुंबई: हेरा फेरी’ उन फिल्मों में से एक है जिसे जितनी भी बार क्यों न देख ले, लेकिन दर्शक उसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वहीं फैंस को फिल्म में अपने पसंदीदा कैरेक्टर राजू को अब भूलना होगा। हेरा फेरी’ फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय […]

HERA PHERI
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2022 21:53:52 IST

मुंबई: हेरा फेरी’ उन फिल्मों में से एक है जिसे जितनी भी बार क्यों न देख ले, लेकिन दर्शक उसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वहीं फैंस को फिल्म में अपने पसंदीदा कैरेक्टर राजू को अब भूलना होगा। हेरा फेरी’ फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की कॉमेडी देखने को नहीं मिलेगी। अब वो इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। जब इस बारे में एक फैन ने उनसे सवाल पूछता तो उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

क्या बोले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार हेरा फेरी का हिस्सा नहीं है। अक्षय की जगह इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएँगे। इसी को लेकर एक फैन ने अक्षय से पूछा कि हमने सुना कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन दिखेंगे? और इस पर परेश रावल ने हां कह दिया है। अब अक्षय कुमार ने भी इसे लेकर सफाई दे दी है।

अक्षय कुमार ने कहा, ‘हेरा फेरी मेरी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा रहा है। मुझे भी दुख होता है कि इतने साल से इसका सीक्वल नहीं बना। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमें कुछ अलग सोचना चाहिये। देखिए फिल्म की जो स्क्रिप्ट आई उससे मुझे ख़ुशी नहीं मिली इसलिए मैं पीछे हट गया। मैं बहुत दुखी हूँ कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूँ लेकिन क्रिएटिविटी नहीं है, इसी वजह से मैं पीछे हट गया।’

मांगी माफ़ी

अक्षय आगे इमोशनल होते हुए कहते हैं, ‘मैंने देखा लोग कह रहे थे कि नो राजू तो नो हेरा फेरी। मुझे भी उनकी तरह काफी बुरा लगा। मेरे फैंस मुझे बेहद प्यार करते हैं। लेकिन मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं कि मैं हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हूँ।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव