Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hi Nanna Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही दिखया ‘हाय नन्ना’ ने अपना कमाल, यूजर्स ने लुटाया प्यार

Hi Nanna Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही दिखया ‘हाय नन्ना’ ने अपना कमाल, यूजर्स ने लुटाया प्यार

नई दिल्लीः आज रिलीज हुई साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना'(Hi Nanna Box Office Collection Day 1) वहीं सिल्वर स्क्रीन पर नानी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री छा गई है, रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई […]

Hi Nanna Box Office Collection Day 1
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2023 21:35:18 IST

नई दिल्लीः आज रिलीज हुई साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना'(Hi Nanna Box Office Collection Day 1) वहीं सिल्वर स्क्रीन पर नानी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री छा गई है, रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी शानदार हो रही है।

पहले दिन फिल्म की कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक नैचुरल स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की यह फिल्म ने लगभग पहले दिन 7 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।

जल्द आएगी ओटीटी पर

सुपर स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म(Hi Nanna Box Office Collection Day 1) ‘हाय नन्ना’ हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है। बता दें कि इसके डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल 2024 की जनवरी के तीसरे हफ्ते में स्ट्रीम हो जाएगी।

दिल को छू लेने वाली है कहानी

बता दें कि ‘हाय नन्ना’ में एक पिता और उसकी 6 साल की बेटी की भावुक कहानी है। इसमें फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर के अलावा श्रुति हासन ने लीड किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि ये फिल्म आंखें नम कर देती है। फिल्म की कहानी एक इमोशनल जर्नी को लेकर जाती है।

 

यह भी पढ़े: Bodhi Day 2023: बोधि दिवस 8 दिसंबर को, जानें भगवान बुद्ध का महत्व और इतिहास