Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui और आलिया सिद्दीकी को हाईकोर्ट का आदेश, 3 अप्रैल को अदालत में होंगे पेश

Nawazuddin Siddiqui और आलिया सिद्दीकी को हाईकोर्ट का आदेश, 3 अप्रैल को अदालत में होंगे पेश

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि, अभिनेता का उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज गुरूवार (30 मार्च) को […]

Nawazuddin Siddiqui
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 14:30:56 IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि, अभिनेता का उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज गुरूवार (30 मार्च) को सुनवाई हुई. वहीं इस मामले पर हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल 2023 को एक्टर नवाजुद्दीन, उनकी पत्नी और भाई को पेश होने का आदेश दिया है. खबर के मुताबिक कोर्ट ने एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी और भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि कोर्ट में इनके बच्चों की कस्टडी को लेकर सैटलमेंट होने की उम्मीद है.

एक्टर ने पत्नी पर क्यों किया मानहानि का केस

दरअसल टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी और शम्सुद्दीन सिद्दीकी ने कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद ही अभिनेता ने भी दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट में नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया और उनके भाई पर 100 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग कर मानहानि केस की याचिका दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर का आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर उनके खिलाफ कई बेबुनियादी बयान दिए हैं और साथ ही कई आरोप लगाए हैं.

आलिया ने कहा था अभिनेता ने सैटलमेंट के लिए किया संपर्क

इन सबके बीच हाल ही में नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि एक्टर ने उनसे समझौते के लिए कॉन्टेक्ट किया था. साथ ही बताया दोनों का जल्द तलाक होगा. वहीं आलिया ने ये भी बताया कि वे अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ेंगी. इस बातचीत के दोरान उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन ने भी बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दी है लेकिन मेरे बच्चे केवल मेरे साथ रहना चाहते हैं इसलिए मैं उनकी कस्टडी के लिए जरूर लडूंगी.