Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिना खान को सता रही अपने असली बालों की याद, पोस्ट कर कहा- ‘कोई बात नहीं…’

हिना खान को सता रही अपने असली बालों की याद, पोस्ट कर कहा- ‘कोई बात नहीं…’

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेत्री हिना खान के बाल कैंसर के कारण झड़ गए हैं। कीमोथैरेपी से पहले एक्ट्रेस ने खुद ही अपने बालों की कुर्बानी दे दी थी, ताकि बाद में उनकी हिम्मत न टूटे और बाल झड़ने से पहले वह उन्हें कटवाकर अपनी विग तैयार करा सकें. हिना खान की ये समझदारी उनके बहुत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2024 13:21:53 IST

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेत्री हिना खान के बाल कैंसर के कारण झड़ गए हैं। कीमोथैरेपी से पहले एक्ट्रेस ने खुद ही अपने बालों की कुर्बानी दे दी थी, ताकि बाद में उनकी हिम्मत न टूटे और बाल झड़ने से पहले वह उन्हें कटवाकर अपनी विग तैयार करा सकें. हिना खान की ये समझदारी उनके बहुत काम आई. अब वह अपनी विग की वजह से काम कर पाती हैं और फोटोशूट करा पाती हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानो हिना खान को अपने असली बाल याद आ रहे हैं.

हिना ने शेयर किया वीडियो

अब हिना खान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने बालों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और साथ ही कैंसर से जंग के बीच खुद को हिम्मत भी दे रही हैं. हिना खान के लेटेस्ट वीडियो में वह अपनी स्टाइलिंग पर काम करती नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस की विग को उनका पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट नया स्टाइल दे रहा है. वीडियो में हिना ने फैन्स को बताया है कि जो बाल काटे जा रहे हैं वो उनके अपने नहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ???? ???? (@realhinakhan)

विग के साथ किया एक्सपेरिमेंट

हिना ने अपने फैंस को यह भी बताया कि जिस शख्स ने उनके सारे बाल काटे थे वही अब उनकी विग को आकार दे रहा है। वैसे हिना की विग बिल्कुल असली बालों की तरह लग रही है और हिना की रिक्वेस्ट पर उनके हेयर स्टाइलिस्ट इस विग को लेयर्स दे रहे हैं. इस दौरान हिना ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को बहुत-बहुत शुक्रिया कहा है और उन पर खूब प्यार बरसाया है. हिना ने लोगों से यह भी कहा कि वह कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं और सभी को ऐसा करना चाहिए. लेकिन बात करते हुए हिना ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे फैंस भी इमोशनल हो सकते हैं.

आई बालों की याद

हिना ने कहा- ‘तो एक्सटेंशन, विग का क्या, शो चलता रहेगा और हम फैशनेबल बने रहेंगे.’ इसके बाद हिना को अपना लुक इतना पसंद आया कि एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई और उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को प्यार से गले लगा लिया. भी किया. इसके अलावा हिना ने बाद में काफी पॉजिटिव बात भी कही. उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं, हम आएंगे और अपने बालों में लेयर्स भी बनाएंगे।’ अब हिना खान की ये हिम्मत फैंस को भी हिम्मत दे रही है. इस खास वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अगर विग हो तो क्या होगा? हम बालों का एक अच्छा दिन बर्बाद नहीं कर रहे हैं. एक प्यारे और अद्भुत इंसान होने के लिए द्वयेश पारसनानी को धन्यवाद. तुम मेरे बालों को छूने से ज्यादा मेरे दिल को छूते हो। इसके अलावा हीना लाड जोशी हमेशा मेरे बालों और जीवन को चमकदार बनाती हैं। मेरा स्थिरांक. प्रार्थना.’

Also read…

1 दिन में 100 सिगरेट पीने वाले शाहरुख खान ने छोड़ी स्मोकिंग, जानें ऐसा क्या हुआ