Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हॉस्पिटल से लौटी हिना खान, जमकर की मस्ती, तस्वीरें वायरल

हॉस्पिटल से लौटी हिना खान, जमकर की मस्ती, तस्वीरें वायरल

टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में हॉस्पिटल से घर लौटी है, जिसके बाद उन्होंने एक पार्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हिना खान ने अपनी पार्टी के लिए एक शानदार आउटफिट चुना। उन्होंने लाइनिंग बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया, जिससे उनका लुक और भी क्लासी नजर आया।

Hindi Khan Returned from hospital
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2024 08:10:34 IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में हॉस्पिटल से घर लौटी है, जिसके बाद उन्होंने एक पार्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक साफ देखा जा सकता है। इसके साथ ही हिना खान अपने मनपसंद खाने का मज़ा उठाते और मिरर सेल्फी लेती हुई भी नजर आई।

एक्ट्रेस का दिखा स्टाइलिश अवतार

हिना खान ने अपनी पार्टी के लिए एक शानदार आउटफिट चुना। उन्होंने लाइनिंग बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया, जिससे उनका लुक और भी क्लासी नजर आया। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से अलग बनाने के लिए विग और चश्मे का सहारा लिया। इसने उनके लुक को और भी क्यूट बना दिया।

Hina Khan

कैप्शन ने जीता दिल

तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “यह सब मिरर सेल्फी, अच्छा खाना, शानदार वाइब्स, अच्छा माहौल, फॉर्च्यून कुकीज, थोड़ा ड्रेस अप और मेरे दिल के आकार के ड्रॉप्स को मिस ना करने के बारे में था।” उनके इस कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया।

Hina Khan Viral Post

कैंसर से लड़ रही हिना

हालांकि, इस ग्लैमरस लुक और मस्तीभरे मूड के पीछे हिना एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बता दें सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से लड़ रही हैं। उनकी इस अनाउंसमेंट ने उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को चौंका दिया था। लेकिन हिना की उनकी रिकवरी को देखकर फैंस काफी प्रेरित हो रहे है।

हिना खान का टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी और तभी से वह दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: सिंगर उदित नारायण की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने लगाया इतना जुर्माना, जानकर हो जाएंगे हैरान