बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हीना खान अपनी हॉटनेस और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. आये दिन वे अपनी फोटो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर तबाही मचाती रहती हैं. हाल ही में वो वेकेशन मनाने लंगन गई है हीना ने इंटरनेट पर फोटो शेयर की जिस में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है बालो को खोल रखा है और उस के साथ लॉग बूट पहने हुए है फोटो में वो बला की खूबसूरत लगरही हैं. . हीना ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है हर किसी में अपना एक स्टाइल है और मेरे तो चारों तरफ से स्टाइलिश हूं.
हीना के एक फोटो को लाखों लोइक मिले हैं. हीना ने सोशल मीडिया पर 3 फोटो शेयर की है जिस में वो बेहद हॉट लग रही हैं. फैंस को उन की फोटो का बेस्ब्री से इंतजार रहता है. खबरों की माने तो हीना खान जल्द ही एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी में नजर में आ सकती हैं. हीना हाल ही में अपने बॉयफेड रॉकी के साथ घूमने गई थी. खबर है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बध जाएंगे.
https://www.instagram.com/p/BnemFCvhA99/?hl=hi&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bnj5rOsh015/?hl=hi&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BnhZ4NYhhEB/?hl=hi&taken-by=realhinakhan
सलमान खान के शो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट लिस्ट हुई लीक, ये विवादित जोड़ी लेगी हिस्सा !