Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan: हिना खान ने अपने बाल पूरी तरह से किया शेव, हिम्मत के साथ स्किनकेयर ब्रांड का कर रही प्रचार

Hina Khan: हिना खान ने अपने बाल पूरी तरह से किया शेव, हिम्मत के साथ स्किनकेयर ब्रांड का कर रही प्रचार

हिना खान ने अपने बाल पूरी तरह से किया शेव, हिम्मत के साथ स्किनकेयर ब्रांड का कर रही प्रचार Hina Khan shaves her hair completely, boldly endorsing her skincare brand

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2024 09:39:14 IST

नई दिल्ली: TV एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट दे रही हैं. हिना ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं. एक्ट्रेस का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है.कैंसर से लड़ रही एक्ट्रेस की पॉजिटिविटी और उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई उनके जुनून की खूब तारीफ कर रहा है.

हिना ने अपने बाल पूरी तरह से किया शेव

छोटे बाल करवाने के बाद अब हिना खान ने अपने बाल पूरी तरह से शेव कर लिए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने शेव्ड बाल दिखाए हैं. उन्होंने अपना स्किन रूटीन भी फैन्स के साथ शेयर किया है. कल रात हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐड कैंपेन शेयर किया. वीडियो में वह सफेद रंग की टी-शर्ट और काले रंग की टोपी पहने नजर आ रही हैं. हिना इस कैप को पहनकर अपना सिर ढकती नजर आ रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में सिर के सारे बाल मुंडवाने के बाद भी हिना खान बेबाकी से स्किनकेयर ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस नो-मेकअप लुक में हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सामने आते ही फैंस ने कैंसर के इलाज के बीच अपना बाल्ड लुक दिखाने पर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की. इस वीडियो पर इंडस्ट्री सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी ने हिना खान को खूब सपोर्ट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ???? ???? (@realhinakhan)

फैंस ने किया तारीफ कहा- ‘शेरनी’

तो एक्टर नकुल मेहता ने हिना खान के वीडियो पर लिखा ‘चैंपियन’. एक्ट्रेस के फैंस ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि वह बिना बालों के भी बेहद खूबसूरत लगती हैं, एक ने लिखा- ‘शेरनी’. आपको बता दें कि इससे पहले हिना ने एक और इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी हालत बयां करते हुए लिखा है कि ‘मैं लगातार दर्द में हूं… हां लगातार, हर सेकेंड… हो सकता है कि शख्स हंस रहा हो, लेकिन अभी भी उसे दर्द हो रहा है. हो सकता है कि व्यक्ति ने इस बात को कहीं व्यक्त न किया हो, लेकिन फिर भी उसे दर्द हो सकता है।

Also read…

Ananya-Hardik Affairs: तलाक की वजह आई सामने, हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडे का चल रहा है अफेयर!