Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैंसर के साथ-साथ कई दर्द झेल रहीं हिना खान, मालदीव से शेयर किया चिंताजनक पोस्ट

कैंसर के साथ-साथ कई दर्द झेल रहीं हिना खान, मालदीव से शेयर किया चिंताजनक पोस्ट

नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस मुश्किल वक्त में भी एक्ट्रेस अपने साहस और सकारात्मकता से अपने फैंस को प्रेरित करती रहती हैं. हाल ही में हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं, जहां से उन्होंने अपनी कई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 11:57:50 IST

नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस मुश्किल वक्त में भी एक्ट्रेस अपने साहस और सकारात्मकता से अपने फैंस को प्रेरित करती रहती हैं. हाल ही में हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की. हिना खान के साथ वेकेशन के दौरान एक हादसा हो गया है. उन्होंने एक चिंताजनक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.

एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ?

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय करते वक्त वह घायल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट की फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में साफ़ दिख रहा है की हिना खान के पैर पर लगी खरोंच लगी है. हिना खान ने फैन्स के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हम बहुत तकलीफ सहते हैं लेकिन ये छोटी-छोटी चोटें बहुत दुख पहुंचाती हैं.’ उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि एक्ट्रेस के साथ यह हादसा कब और कैसे हुआ, लेकिन उनकी पोस्ट से यह साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इस वक्त पैर की चोट के कारण दर्द से जूझ रही हैं.

हिना खान घायल

मुश्किल वक्त में नहीं हारी हिम्मत

एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर की थी. इसी बीच एक्ट्रेस सोफे पर बैठी है और उनके हाथ में ग्लास है तो वहीं दूसरे हाथ में उन्होंने फोन पकड़ रखा है. एक्ट्रेस ने सिर पर कैप पहनी हुई है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हिना ने कैप्शन दिया, ‘चाहे जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न लगे, कभी हार मत मानो और अपनी यात्रा पर भरोसा रखो. मेरे पास केवल Thankfulness और आशा है. ढेर सारा प्यार भेज रही हूं, कभी मुस्कुराना मत भूलना (प्रार्थना)।

Also read…

सलमान खान के पिता से लेकर अक्षय कुमार और अन्य सेलिब्रिटी ने डाला वोट