मुंबई. बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बना चुके अभिनेता इरफान खान एक बार फिर से जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इरफान खान की फिल्में देखना हर किसी को पसंद है जिन्हें इरफान खान की शानदार एक्टिंग पर शक था उन्हें भी इरफान खान ने 2017 में आयी अपनी फिल्म हिंदी मीडियम में दमदार एक्टिंग करके गलत साबित कर दिया. हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ सबा कमर भी नजर आया थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छी कमाई की थी. फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स से खुश निर्माता हिंदी मीडियम के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी. खबरों की माने तो हिंदी मीडियम की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर सीक्वल में नजर नहीं आएंगी. हालांकि हिंदी मीडियम में इरफान खान की पत्नी बनी सबा कमर ने कुछ दिन पहले ही सीक्वल में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. सबा कमर ने कहा था कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है अगर निर्माता इसका सीक्वल बनाएंगे तो मैं उसमें काम करना चाहूंगी.
लेकिन अभिनेता इरफान खान सीक्वल का हिस्सा होंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी को एक दशक आगे बढ़ायी जायेगी, हिंदी मीडियम की पांच साल की पिया सीक्वल में 15 साल की दिखाई जाएंगी. हिंदी मीडियम सीक्वल में भी इरफान खान बिजनेस मैन की ही भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी भी एजुकेशन माफिया पर ही आधारित होगी. बता दे हिंदी मीडियम फिल्म के लिए अभिनेता इरफान खान को कई सारे अवार्ड भी मिले हैं.