नई दिल्ली. रियलिटी स्टार और बिजनेसवुमन पेरिस हिल्टन को आखिरकार अपना प्यार मिल गया है. पेरिस ने अपने चार साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड एक्टर मॉडल क्रिस जिल्का के साथ सगाई कर ली है. हॉलीवुड की फेमस स्टार पेरिस हिल्टन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की. अपने ट्विटर अकाउंट पर पेरिस ने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड क्रिस जिल्का बर्फीली वादियों के बीच उन्हें प्रपोज कर रहें है. पेरिस की सगाई की रिंग भी उनकी तरह काफी सुंदर है. पेरिस अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिस जिल्का की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
https://twitter.com/ParisHilton/status/948219725322117122
https://twitter.com/ParisHilton/status/948226705998729216
आपको बता दें कि, पेरिस हिल्टन और क्रिस जिल्का की मुलाकात सात साल पहले एक ऑस्कर पार्टी के दौरान हुई थी.दोनों ने पिछले साल फरवरी को फैंस को अपने रिश्ते के बारे में बताया था. हिल्टन ब्वॉयफ्रेंड क्रिस जिल्का से पहले ‘हिल्स’ के स्टार डग रैनहार्डट के साथ 2007 से 2009, पूर्व बैकस्ट्रीज ब्वॉय निक कार्टर और यूनान के अरबपति उत्तराधिकारी स्टावरोस नैरकोस को डेट कर चुकी हैं. पेरिस अपने एक प्राइवेट वीडियो के लीक होने की वजह से भी खबरों में रही थीं.
बता दें कि, 2003 में पेरिस का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसमें वे अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रिक सलोमॉन के साथ थीं. उस समय पेरिस की सिर्फ 18 साल की थी. ‘वन नाइट इन पेरिस’ नाम के एक वीडियो को पैसे कमाने के लिए बिना उनकी इजाजत लिए बेचा गया था. पिछले साल अगस्त में पेरिस ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैंने इस वीडियो के बारे में सुना था तो मैं वाकई बहुत आहत हो गई. मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैंने कभी इस वीडियो से एक डॉलर तक नहीं कमाया.अब मुझे हमेशा उस सब के लिए जज किया जाता रहेगा, जो रिक सलोमॉन और मेरे बीच प्राइवेट मोमेंट्स में हुआ.
अनुराग कश्यप की चली मनमर्जियां तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन से करवाएंगे रोमांस !
तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर की ऐसा तस्वीर कि हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले- शर्म करो
https://youtu.be/ZFnMIiwBcLQ
https://youtu.be/tMOS_-l3g8I