Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लड़कियों को Urfi Javed से कुछ सीखना चाहिए’, बोले Honey singh

‘लड़कियों को Urfi Javed से कुछ सीखना चाहिए’, बोले Honey singh

नई दिल्ली : स्टाइल से लेकर बोल्डनेस तक, सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक हर जगह उर्फी जावेद के ही चर्चे हैं. अब बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी उनका जादू चल चुका है. जहां बीते दिनों रणवीर सिंह भी कॉफ़ी विद करण के एपिसोड में उर्फी के फैशन की तारीफ कर चुके हैं और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2023 18:53:28 IST

नई दिल्ली : स्टाइल से लेकर बोल्डनेस तक, सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक हर जगह उर्फी जावेद के ही चर्चे हैं. अब बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी उनका जादू चल चुका है. जहां बीते दिनों रणवीर सिंह भी कॉफ़ी विद करण के एपिसोड में उर्फी के फैशन की तारीफ कर चुके हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हनी सिंह भी अभिनेत्री के तारीफों के पुल बांधते नज़र आ रहे हैं.

इंटरव्यू में कही ये बात

इन दिनों हनी सिंह अपनी नई एल्बम हनी 3.0 को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने इसी एल्बम की रिलीज़ से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान वह उर्फी जावेद को भारतीय लड़कियों के लिए प्रेरणा बताते नज़र आए. उनके शब्दों में, , ‘मुझे वो बच्ची बहुत पसंद है क्योंकि वो बहुत निडर और बहादुर है. वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना जानती हैं.’

माँ-बाप की बात सुनों- हनी सिंह

हनी सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे भी उर्फी की तारीफ करते हुए कहा, ‘जो आपका मन करे वो करो और वो भी बिना हिचक के. किसी से डरना नहीं है. तुम कहां से आए हो, किस धर्म, जाति या परिवार के हो, वैसा करने की कोई जरूरत नहीं है जो तुम्हारे परिवार में नहीं होता, लेकिन जो तुम्हारे दिल में है वो जरूर करना चाहिए.’ हालांकि इसके आगे उन्होंने फैंस को अपने पेरेंट्स की बात सुनने की राय भी दी है. उन्होंने बताया कि ऐसा ना करने से उनका जीवन ख़राब हो गया था. बता दें, साल 2014 में हनी सिंह की अल्बम देसी गर्ल आई थी. इसके बाद से स्टार गायब हो गए थे. लेकिन अब वह वापस आ गए हैं. बीते दिनों उन्होंने फिल्म भूल भुलैया 2 में दे ताली नाम का गाना भी गाय था. अब हनी सिंह ने अपनी नई अल्बम रिलीज़ कर दी है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार