Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राखी सावंत की KISS कंट्रोवर्सी केस कैसे हुआ था खत्म, मीका सिंह ने तोड़ी चुप्पी

राखी सावंत की KISS कंट्रोवर्सी केस कैसे हुआ था खत्म, मीका सिंह ने तोड़ी चुप्पी

मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक इंटरव्यू में राखी सावंत KISS विवाद पर बात की है। उन्होंने बताया है कि उस वक्त क्या हुआ था और ये केस कैसे खत्म हुआ।

kiss controversy
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 19:35:25 IST

नई दिल्ली : मीका सिंह हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हर बार वो कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे वो मुसीबत में पड़ जाते हैं। साल 2006 में मीका सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी वजह से काफी बवाल मचा था। ये वीडियो मीका सिंह के बर्थडे का था जिसमें उन्होंने राखी सावंत को Kiss किया था। जिसके बाद राखी सावंत ने मीका के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। अब मीका ने कई सालों बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

राखी ने मुझ…, मेरी सहमति नहीं थी

जब मीका सिंह से साल 2006 में राखी सावंत के साथ हुई घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘वो मेरा बर्थडे था, वैसे मुझे नहीं पता था कि बर्थडे क्या होता है आप किसी को भी किसी PR के जरिए बुला सकते हैं. राखी ने मुझ पर केक लगाने की कोशिश की, मेरी सहमति नहीं थी. मैंने उसे देखा, वो गाल पर kiss भी कर रही थी.

मैंने Kiss नहीं किया

मीका ने आगे कहा- मैंने Kiss नहीं किया. मैं आपको कैसे मनाऊं. मैंने अपने होठों पर हाथ रखकर kiss किया. राखी सावंत खुश थीं लेकिन उस घटना के बाद जो मेरे दुश्मन थे, उन्होंने राखी से मेरे खिलाफ केस दर्ज कराने को कहा किया था। उस घटना के दो घंटे बाद वो कपड़े बदलकर अपने ग्रुप के साथ आई, फिर हमने उसे काफी समझाया भी था, फिर बाद में 2022 में मेरा केस खत्म हो गया.

केस कैसे खत्म हुआ

मीका ने कहा- उस केस में कुछ नहीं था. एक दोस्त दूसरे दोस्त को Kiss कर सकता है. ये पूरा केस प्यार से खत्म हुआ. राखी ने बताया कि कई लोग चाहते थे कि मीका के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहिए .

 

यह भी पढ़ें :-

परभणी कांड: राहुल गांधी ने खेला दलित कार्ड तो फडणवीस के साथ आईं मायावती, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र: महायुति से करीबी बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे! क्या फिर से बदलेंगे पाला?