Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैसे चलेगा kapil का शो? कृष्णा के साथ-साथ इन कलाकारों ने मारी लात

कैसे चलेगा kapil का शो? कृष्णा के साथ-साथ इन कलाकारों ने मारी लात

नई दिल्ली : जल्द ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की शुरुआत होने जा रही है. जहां इसी बीच कॉमेडियन के शो की आखिरी उम्मीद कृष्णा अभिषेक भी शो को छोड़कर चले गए हैं. अब सवाल ये है कि आखिर मेकर्स शो में किसे लेकर आएँगे. बता दें, शो में सपना का किरदार जो कृष्णा […]

How kapil sharma show will sevive krishna abhishek left the show ;
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2022 17:39:14 IST

नई दिल्ली : जल्द ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की शुरुआत होने जा रही है. जहां इसी बीच कॉमेडियन के शो की आखिरी उम्मीद कृष्णा अभिषेक भी शो को छोड़कर चले गए हैं. अब सवाल ये है कि आखिर मेकर्स शो में किसे लेकर आएँगे. बता दें, शो में सपना का किरदार जो कृष्णा निभाते थे काफी पॉपुलर था. इस किरदार से हंसी का तड़का लगाया जाता था. इससे पहले शो की जान कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर भी इसी तरह शो से चले गए थे जिससे शो की सारी टीआरपी डाउन हो गई थी. अब अचानक कृष्णा का शो छोड़कर जाना भी शो के लिए बड़ी हानि मानी जा रही है. अब सवाल ये भी है कि शो के पास बचा क्या?

भारती सिंह

भारती सिंह भी शो का अहम हिस्सा हैं. उनके आने से भी कम ठहाके नहीं लगते हैं. लेकिन इस समय भारती भी शो को नहीं संभाल सकती हैं. कारण ये कि वह सा रे गा मा पा’ होस्ट कर रही हैं ऐसे में वह हर एपिसोड में दिखाई नहीं देंगी.

सुमोना चक्रवर्ती

टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडी शो की शान सुमोना चक्रवर्ती को लेकर भी बड़ी खबर आई थी कि वह कपिल शर्मा के शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं. हालांकि इस मामले पर एक्ट्रेस या फिर मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सुदेश लहरी

शो में धमाकेदार परफॉरमेंस करने वाले सुदेश लहरी भी पिछले सीजन में ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा थे. लेकिन इस साल उनकी एंट्री से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खुद सुदेश लहरी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह शो करेंगे या नहीं.

 

ये थी वजह

शो से जुड़ी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. जिसमें लिखा है- ”कृष्णा के शो छोड़ने बड़ी वजह उनकी फीस थी. शो के मेकर्स और कृष्णा के बीच पैसों की दिक्कत आ रही थी. इसके बाद मेकर्स को उन्हें शो से बाहर करना ही पड़ा. हालांकि हम शो के फैंस और मेकर्स दुआ कर रहे हैं कि ये दिक्कत दूर हो जाए और कृष्णा शो पर वापसी करें. लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.’

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’