बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म सुपर 30 के नए पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. फिल्म सुपर 30 बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म है. इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स मे सुपर 30 के रिलीज डेट की भी जानकारी दी है. ऋतिक रोशन सुपर 30 में गणित टीचर आनंद कुमार के किरदार में नजर आ रहे हैं. ऋतिक की फिल्म सुपर 30 अगले महीने 12 जुलाई 2019 को रिलीज हो रही है. जबकि फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर 4 जून को जारी किया जाएगा
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के फर्स्ट लुक पिछले साल ही रिलीज किए जा चुके हैं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली जा चुकी है. इससे पहले फिल्म सुपर 30 25 जनवरी को रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन किसी कारण से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अब खबर आ रही है कि सुपर 30 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वहीं सुपर 30 के इस नए पोस्टर में की बात करें तो इस पोस्टर पर ऋतिर रोशन के अलावा बहुत सारे बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
Hrithik Roshan… First look poster of #Super30… 12 July 2019 release. pic.twitter.com/rFVBjh8efV
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2019
फिल्म के पोस्टर में ऋतिक रोशन बड़ी ढाढ़ी और पूछ में ब्लैक शर्ट पहने दिख रहे हैं. पोस्टर में ऋतिक पीछे मुड कर देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टर में ऋतिक के साथ कई सारे बच्चे भी दिख रहे हैं जो बारिश में मस्ती करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही पोस्टर पर गणित के कई सारे फॉर्मूले भी लिखे हुए हैं.