मुंबई : सैफ अली खान पर बुधवार रात (15 जनवरी 2025) को उनके घर पर घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया था। चाकू से हुए हमले में सैफ बहुत जख्मी हुए थे। पति को जख्मी हालत में छोड़ कर करीना कपूर खान अपने छोटे बेटे संग अपनी बहन करिशमा कपूर के घर चली गई थी। बेबो के इस फैसले ने कई सवालों को जन्म दिया है कि आखिर क्यों करीना ने सैफ के साथ ऐसा किया। अब करीना ने खुद ही सारे सवालों के जवाब दिया है।
करीना कपूर ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस को अपना बयान दिया। करीना ने बताया कि हमले की रात करीना 12वीं मंजिल पर थीं। शोर सुनकर वह तुरंत 11वीं मंजिल पर आईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने देखा कि हमलावर उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में मौजूद था। सैफ ने बच्चे और स्टाफ को उससे बचाया। सैफ और करीना को भी लगा कि हमलावर उनके सबसे छोटे बेटे जेह पर हमला करने वाला है।
करीना ने आगे बताया कि इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच हाथापाई शुरू हो गई जिसमें सैफ बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि इस बीच सैफ ने जेह को उस हमलावर से बचाकर बच्चों और करीना समेत सभी महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया. हमलावर को चकमा देकर भागने के बाद सैफ ने सबसे पहले करीना और जेह को बहन करिश्मा के घर सुरक्षित भेजा. उसके बाद सैफ अपने 6 साल के बेटे तैमूर को ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे. जब सैफ अस्पताल पहुंचे तो उसके बाद करिश्मा और करीना भी साथ में अस्पताल पहुंचीं.
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया और चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा निकाल दिया गया है और वह खतरे से बाहर हैं। शनिवार को लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की हालत में काफी सुधार है और वह चलने-फिरने में सक्षम हैं। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि एक्टर को 2 से 3 दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें :-
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, सीतारमन 8वीं बार बजट पेश कर बनाएंगी नया रिकार्ड