Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैं हमेशा बोलती हूं आप बहुत.. दीपिका ने खोला राज, बिग बॉस 18 में एंट्री के लिए तैयार हैं शोएब

मैं हमेशा बोलती हूं आप बहुत.. दीपिका ने खोला राज, बिग बॉस 18 में एंट्री के लिए तैयार हैं शोएब

नई दिल्ली: हाल ही में शोएब इब्राहिम को आगामी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का पहला कंफर्म प्रतियोगी कहा गया था। हालांकि, अभी तक मेकर्स या शोएब की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन अपने हालिया व्लॉग में शोएब किचन में अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ की मदद करते नजर आए. आटा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 11:52:40 IST

नई दिल्ली: हाल ही में शोएब इब्राहिम को आगामी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का पहला कंफर्म प्रतियोगी कहा गया था। हालांकि, अभी तक मेकर्स या शोएब की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन अपने हालिया व्लॉग में शोएब किचन में अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ की मदद करते नजर आए. आटा गूंथते समय दीपिका ने अपने पति की खाना पकाने की प्रतिभा की प्रशंसा की और गलती से संकेत दिया कि शोएब बिग बॉस में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

‘आप बहुत चतुर व्यक्ति हैं’

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से किचन में उनकी मदद करने के लिए कहा. जब वह दाल बाटी बना रही थी तो उसने अपने पति से आटा गूंथने को कहा. शोएब ने उन्हें चिढ़ाते हुए पूछा कि क्या उन्हें उनकी खाना पकाने की प्रतिभा पर संदेह है. इस पर दीपिका उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, मैं हमेशा कहती हूं कि आप बहुत चतुर व्यक्ति हैं. आप सब कुछ जानते हैं. फिर दीपिका कुछ डिशेज के नाम बताती हैं जो शोएब ने बनाई थीं, जिससे दीपिका काफी खुश नजर आती हैं. इसके बाद दीपिका कैमरे की ओर देखते हुए कहती हैं ‘शोएब बिग बॉस के लिए तैयार हैं।’

प्रीमियर 5 अक्टूबर से होगा शुरू

‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 5 अक्टूबर 2024 से शुरू हो सकता है. लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि शो पहले हफ्ते में ऑनएयर हो जाएगा. रियलिटी शो बिग बॉस के ज्यादातर सीजन की कमान सलमान खान ने संभाली है. दर्शक भी सलमान को होस्ट के तौर पर देखना पसंद करते हैं.

Also read…

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसे में मृत छात्रों की हुई पहचान